Home » Blogs » तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर Comedian और एक्टर रोबो शंकर (Robo Shankar) का 46 साल की उम्र में निधन

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर Comedian और एक्टर रोबो शंकर (Robo Shankar) का 46 साल की उम्र में निधन

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर (Robo Shankar )का गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को 46 साल की उम्र में निधन हो गया। Robo Shankar चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,Robo Shankar लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया, लेकिन गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को वे शूटिंग सेट पर बेहोश भी हो गए थे।

Robo Shankar के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक

उनके निधन की खबर सुनकर प्रशंसकों और फिल्म जगत के सितारों ने गहरा दुख जताया।

एक फैन ने लिखा – “Robo Shankar सर का वह मशहूर सीन आज भी लोगों के दिलों में है। बहुत जल्दी चले गए! ॐ शांति।”

दूसरे यूजर ने लिखा – “आपको ऐसे नहीं जाना चाहिए था। कुछ खोने से सिर्फ दुख नहीं होता, गुस्सा भी आता है—इंसान पर, वक्त पर और अलविदा के ख्याल पर भी।”

एक्टर कमल हासन ने भी X (ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा –
“Robo तो बस एक उपनाम है, मेरी नजर में तुम इंसान हो। तुम मेरे छोटे भाई हो। क्या ऐसे ही छोड़कर चले जाओगे? तुम्हारा काम पूरा हो गया, लेकिन मेरा अभी अधूरा है। तुम कल चले गए, इसलिए कल हमारा है।”

करियर और पहचान

मदुरै में जन्मे शंकर को ‘Robo’ नाम उनके खास रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स से मिला। उन्होंने 2000 के दशक में छोटे-छोटे रोल्स से फिल्मी करियर की शुरुआत की। बाद में टीवी शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली, जहां उनकी कॉमेडी टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज ने दर्शकों का दिल जीता।

Robo Shankar को खास पहचान धनुष की फिल्म ‘मारी’ से मिली

Robo Shankar की कॉमिक एक्टिंग को खास पहचान धनुष की फिल्म ‘मारी’ से मिली। इसके अलावा उन्होंने ‘इधारकुठाने’, ‘आसाइपट्टई बालाकुमारा’, ‘वायै मूडी पेसावम’, ‘वेलैनु वंधुट्टा वेल्लईकरन’, ‘विश्वसम’ और ‘कोबरा’ जैसी फिल्मों में भी शानदार काम किया।

कुछ साल पहले वह पीलिया से लंबे समय तक परेशान रहे, जिससे उनका वजन काफी कम हो गया था। हालांकि इलाज के बाद उन्होंने फिल्मों में सफल वापसी की थी। शंRobo Shankar के परिवार में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस प्रियंका शंकर हैं। उनकी बेटी इंद्रजा शंकर फिल्मों और सोशल मीडिया, दोनों में एक्टिव हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top