Home » Blogs » Elvish Yadav के फैंस ने Prince Narula और उनकी फैमली को दी धमकी, प्रिंस ने कहा- चीर दूंगा

Elvish Yadav के फैंस ने Prince Narula और उनकी फैमली को दी धमकी, प्रिंस ने कहा- चीर दूंगा

MTV के चर्चित स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘रोडीज डबल क्रॉस’ (Roadies Double Cross) का ग्रैंड फिनाले 1 जून को होने जा रहा है, लेकिन फिनाले से पहले ही शो विवादों में घिर गया है। शो के दो सबसे चर्चित चेहरे, गैंग लीडर प्रिंस नरूला और कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव के बीच विवाद अब शो से बाहर निकलकर इंटरनेट और गैंगवार जैसी धमकियों तक पहुंच चुका है।

प्रिंस नरूला ने वीडियो शेयर कर जताया गुस्सा

प्रिंस नरूला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए एल्विश यादव के फैंस को फटकार लगाई है। वीडियो में प्रिंस साफ तौर पर नाराज नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा—

“लड़ाई के बीच में फैमिली नहीं आनी चाहिए, क्योंकि सबकी मां-बहन एक जैसी होती है। अगर तुम्हें गालियां देनी हैं तो मुझे दो, लेकिन अगर गंद फैलाओगे तो मैं भी करूंगा। बीच से चीर कर रख दूंगा, तुम्हें भी और तुम्हारे उस्ताद को भी।”

प्रिंस के इस तीखे बयान के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नीरज बवाना गैंग ने दी धमकी

मामला तब और गरमाया जब दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़े दो युवकों ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने एल्विश यादव के समर्थन में प्रिंस नरूला को खुलेआम धमकी दी। वीडियो में उन्होंने कहा—

“हमें कंट्रोवर्सी से मतलब नहीं, लेकिन एल्विश और राहुल यादव हमारे भाई हैं। इनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। प्रिंस नरूला ने जो किया वो हरकत गलत है, अब उसे बचकर रहना होगा।”

ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और कई यूज़र्स इसे गैंगवार जैसी स्थिति मान रहे हैं।

क्या रोडीज़ के मंच से अब असली जंग शुरू हो चुकी है?

1 जून को होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले ही विवाद का यह स्तर दर्शकों को चौंका रहा है। जहां एक ओर फैंस रोडीज़ में स्टंट और स्ट्रैटेजी की जंग देखने को तैयार थे, वहीं अब यह मामला धमकियों और व्यक्तिगत हमलों तक पहुंच गया है।

MTV और प्रोडक्शन हाउस की ओर से अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top