Tej Pratap Yadav के बचाव में उतरे RJD सांसद, बोले- रामविलास पासवान ने भी की थी दो शादियां, LJP-रामविलास ने दिया करारा जवाब

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 2 months ago (8:52 PM)

बिहार की सियासत इन दिनों Tej Pratap Yadav और अनुष्का यादव के वायरल फोटो-वीडियो को लेकर गरमा गई है। जहां एक ओर लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया है, वहीं अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह उनके समर्थन में सामने आ गए हैं। उन्होंने तेज प्रताप की तुलना दिवंगत नेता रामविलास पासवान से करते हुए कहा कि उन्होंने भी दो शादियां की थीं, फिर तेज प्रताप का क्या गुनाह है?

सुधाकर सिंह का बयान: “यह गुनाह नहीं, रामविलास पासवान ने भी की दो शादियां”

बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने अनुष्का यादव के साथ जो संबंध बनाए हैं, वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता। उन्होंने तर्क दिया कि जब रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं, तब किसी ने सवाल नहीं उठाया, तो तेज प्रताप को क्यों घेरा जा रहा है?

सुधाकर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर ही तेज प्रताप को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को निशाना बनाना गलत है और समाज को उनका पक्ष भी समझना चाहिए।

लोजपा रामविलास का पलटवार: “कानून का पालन नहीं किया तेज प्रताप ने”

सुधाकर सिंह के इस बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता विनीत सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह को कानून की जानकारी नहीं है और आरजेडी नेताओं की आदत है कि वे बिना सिर-पैर की बातें करते हैं। विनीत सिंह ने कहा कि जब तक किसी व्यक्ति का पहली पत्नी से कानूनी रूप से तलाक नहीं हो जाता, तब तक वह दूसरी शादी नहीं कर सकता। तेज प्रताप का तलाक अभी कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में यह मामला गंभीर है।

यह भी पढ़े: Tej Pratap Yadav का बगावती इशारा! पोस्ट से गरमाई बिहार की सियासत, निशाने पर तेजस्वी के करीबी!?

Tej Pratap Yadav का बगावती इशारा! पोस्ट से गरमाई बिहार की सियासत, निशाने पर तेजस्वी के करीबी!?

“रामविलास पासवान ने किया था सब कुछ कानून के तहत”

विनीत सिंह ने अपने नेता रामविलास पासवान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने दूसरी शादी पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की थी। उन्होंने पहले सार्वजनिक रूप से अपनी पहली पत्नी से अलगाव की घोषणा की थी और फिर नियमों के तहत दूसरी शादी की थी। उन्होंने कहा, “आरजेडी को यह सब जानकारी है, लेकिन जानबूझकर हमारे नेता को घसीटा जा रहा है।”

तेज प्रताप पर कोर्ट की कार्रवाई की उम्मीद

विनीत सिंह ने आगे कहा कि तेज प्रताप का मामला कानून के दायरे में आता है और अगर उन्होंने बिना तलाक के किसी अन्य महिला से रिश्ता बनाया है, तो यह कानून का उल्लंघन है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट इस मामले पर संज्ञान लेगा और तेज प्रताप को इसकी सजा मिलेगी।

तेजस्वी यादव पर भी निशाना

लोजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आरजेडी एक तरफ बहू-बेटियों के सम्मान की बात करती है, लेकिन उनके ही नेता तेज प्रताप जो कर रहे हैं, उससे बिहार की महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि आरजेडी की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है।

कुल मिलाकर…

तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो ने न सिर्फ उनके राजनीतिक करियर को हिला दिया है बल्कि उनके परिवार और पार्टी में भी विवाद खड़ा कर दिया है। आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के समर्थन में आने से यह मामला और गरमा गया है, जबकि लोजपा रामविलास की तरफ से मिली कड़ी प्रतिक्रिया ने इसे कानून और सामाजिक मर्यादा के सवाल में तब्दील कर दिया है। अब देखना होगा कि कोर्ट और आरजेडी नेतृत्व इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाते हैं।

Leave a Comment