ऋषभ पंत ने रचा इतिहास: IPL का सबसे महंगा शतक जड़कर तोड़ा हेनरिक क्लासेन का रिकॉर्ड

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (6:10 PM)

लखनऊ। आईपीएल 2025 के लीग चरण का अंतिम और 70वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने बल्ले से तूफानी प्रदर्शन करते हुए IPL इतिहास का सबसे महंगा शतक जड़ दिया। इस शानदार पारी के जरिए पंत ने न सिर्फ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।

शानदार अंदाज में जड़ा शतक

RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। LSG की ओर से पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 150+ रनों की साझेदारी कर टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए।

ऋषभ पंत ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 61 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए। इस आतिशी पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके सामने RCB के गेंदबाज बेबस नजर आए।

आईपीएल का सबसे महंगा शतक

इस मैच के साथ ही ऋषभ पंत ने IPL में सबसे महंगे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत को LSG ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था, जो उन्हें लीग का अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाता है। इससे पहले ये रिकॉर्ड SRH के हेनरिक क्लासेन के नाम था, जिन्हें 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था।

7 साल बाद शतकीय वापसी

ऋषभ पंत के लिए यह शतक बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने इससे पहले 2018 में अपना पहला IPL शतक लगाया था। यानी पूरे 7 साल बाद उन्होंने इस लीग में शतकीय पारी खेली। इस सीजन में उनकी फॉर्म लगातार चर्चा का विषय रही थी

आलोचकों को दिया करारा जवाब

इस सीजन में पंत की फॉर्म बेहद खराब रही थी। 12 पारियों में महज 151 रन, औसत 13.73 और स्ट्राइक रेट 107.09 — ये आंकड़े पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के लिए निराशाजनक थे। उनकी कीमत और प्रदर्शन के बीच का फर्क आलोचनाओं का कारण बन गया था।

लेकिन इस धमाकेदार शतक ने साबित कर दिया कि ऋषभ पंत अभी भी बड़े मंच के बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने आलोचकों को खामोश कर दिया और दिखा दिया कि क्यों वह IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के लायक हैं।

फैंस का दिल जीता

मैच के बाद पंत की इस ऐतिहासिक पारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उन्हें “किंग पंत” और “कमबैक मास्टर” कहकर संबोधित कर रहे हैं।

ऋषभ पंत की यह पारी IPL इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी — न सिर्फ रिकॉर्ड के लिए, बल्कि उन परिस्थितियों के लिए भी, जिनसे गुजरकर उन्होंने खुद को दोबारा साबित किया।

Leave a Comment

Exit mobile version