Red Alert in Jammu : जम्मू-श्रीनगर में तड़के गूंजे धमाके, सीमा पर भारी गोलाबारी से बढ़ा भारत-पाक तनाव

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (4:34 AM)

नई दिल्ली 10 मई 2025।भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। जम्मू और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों में सुबह करीब 4:30 बजे कई तेज धमाके हुए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। घटनास्थलों के आसपास ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर स्थिति समझने की कोशिश करते नजर आए।

सीमा पर गोलाबारी तेज

इन धमाकों के बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की खबरें आई हैं। अखनूर, उरी, गुरेज, हमीरपुर और पल्लनवाला जैसे क्षेत्रों में लगातार फायरिंग की जा रही है। भारतीय सेना भी इसका सख्त और प्रभावी जवाब दे रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट बढ़ा दिया है और गश्त तेज कर दी गई है।

POK में भारत की जवाबी कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, यह सब उस जवाबी कार्रवाई के बाद हो रहा है जो भारत ने 7 मई को की थी। उस दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी अड्डों पर निशाना साधते हुए हमले किए थे। इन हमलों का उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार संगठनों की कमर तोड़ना था। भारत सरकार ने इसे एक एहतियाती कार्रवाई बताया था।

पाकिस्तान का पलटवार दावा

शनिवार की सुबह करीब 4 बजे पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस – नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) – को टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि इन ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए गए हैं, हालांकि उन्होंने इस दावे को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया।

तनाव की स्थिति बरकरार

सीमा पर हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों में अचानक बढ़ोतरी से आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। भारतीय सुरक्षा बल स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं और किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Leave a Comment