Home » Blogs » UPSC 2024: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं देश की टॉपर, सात साल की तपस्या लाई रंग

UPSC 2024: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं देश की टॉपर, सात साल की तपस्या लाई रंग

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है, और इस बार देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया टॉप कर इतिहास रच दिया है। दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल और तीसरे स्थान पर डोंगरे अर्चित पराग रहे हैं।

हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार लगभग 2845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिनमें से शक्ति दुबे ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि और तैयारी का सफर

शक्ति दुबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी (बायोकैमिस्ट्री) की पढ़ाई की है और फिर बीएचयू से बायोकैमिस्ट्री में एमएससी किया। 2018 में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी। सात वर्षों की कठिन मेहनत और निरंतर प्रयास के बाद आखिरकार उन्हें बड़ी सफलता मिली है।

वैकल्पिक विषय: राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध

शक्ति ने UPSC की परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में ‘राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध’ को चुना था। उनका कहना है कि यह विषय उनकी रुचि का रहा है और तैयारी के दौरान इसे समझने में उन्हें आसानी हुई।

‘टॉपर बनने के बारे में नहीं सोचा था’

अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए शक्ति दुबे ने कहा,

“मुझे पूरा विश्वास था कि मैं परीक्षा पास कर लूंगी, लेकिन टॉप करूंगी, यह कभी नहीं सोचा था। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।”

उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार, दोस्तों और शिक्षकों को दिया और बताया कि इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

15 दिनों बाद जारी होगी मार्कशीट

UPSC की ओर से जानकारी दी गई है कि सभी चयनित उम्मीदवारों की अंकतालिका (मार्कशीट) अगले 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इससे पहले आयोग ने सितंबर में मुख्य परीक्षा आयोजित की थी और जनवरी से अप्रैल के बीच इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की गई थी।

शक्ति दुबे की यह उपलब्धि न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है और हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा भी।

upsc toper list

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top