रणवीर सिंह या अल्लू अर्जुन? ‘शक्तिमान’ को लेकर मेकर्स का बड़ा खुलासा – ‘ये सब एक एजेंडा है!’

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (9:00 PM)

लंबे वक्त से चली आ रही अटकलों पर अब विराम लग गया है ‘शक्तिमान’ फिल्म को लेकर उठ रहे सबसे बड़े सवाल का जवाब आखिरकार मेकर्स ने दे दिया है। तमाम चर्चाओं और नामों के बीच अब ये साफ हो गया है कि इस आइकॉनिक सुपरहीरो का किरदार कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह ही निभाएंगे।

हाल ही में खबरें आई थीं कि रणवीर की जगह फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को कास्ट किया गया है। इस खबर ने उनके फैंस को जहां खुशी दी, वहीं रणवीर के चाहने वालों को थोड़ी चिंता भी हुई। लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर बेसिल जोसेफ ने इस पर खुलकर बयान देते हुए सारी अफवाहों को सिरे से नकार दिया है।

“रणवीर सिंह के बिना नहीं बनेगी ‘शक्तिमान’”
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर बेसिल जोसेफ ने साफ शब्दों में कहा है –

“‘शक्तिमान’ फिल्म कोई और एक्टर नहीं कर रहा है। रणवीर सिंह के अलावा और कोई फिल्म से जुड़ा ही नहीं है। जो भी कास्टिंग को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं, उनका कोई अलग एजेंडा हो सकता है। लेकिन हम स्पष्ट कर दें कि ‘शक्तिमान’ सिर्फ रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी।”

मुकेश खन्ना की आपत्ति, अल्लू अर्जुन के पक्ष में बयान
जहां फैंस रणवीर सिंह को ‘शक्तिमान’ के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं ओरिजनल शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना रणवीर की कास्टिंग से खुश नहीं हैं। उन्होंने पहले भी बयान दिया था कि उन्हें रणवीर इस किरदार के लिए फिट नहीं लगते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अल्लू अर्जुन में ‘शक्तिमान’ बनने की काबिलियत है।

तीन साल पहले हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट
बता दें कि 2022 में सोनी पिक्चर्स ने 90s के पॉपुलर टीवी शो ‘शक्तिमान’ को बड़े पर्दे पर लाने की घोषणा की थी। इसके लिए एक टीज़र वीडियो भी जारी किया गया था। मगर तीन साल बाद भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है, जिससे फैंस का इंतज़ार और भी लंबा होता जा रहा है।

रणवीर सिंह के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
फिलहाल रणवीर सिंह आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वो फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘शक्तिमान’ फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और फैंस को उनका सुपरहीरो अवतार कब देखने को मिलेगा।

 

Leave a Comment