Muzaffarnagar में रैली के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला, षड्यंत्र के पीछे कौन?

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (10:43 AM)

Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित जन आक्रोश रैली उस वक्त हंगामेदार हो गई जब किसान नेता राकेश टिकैत पर कुछ अराजक तत्वों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में टिकैत के सिर पर वार किया गया, जिससे उनकी पगड़ी भी गिर गई। हालांकि, उनके समर्थकों ने समय रहते उन्हें संभाल लिया और गंभीर चोट से बचाया।

रैली में हुआ बवाल, वीडियो वायरल
यह रैली हिंदू संगठनों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित की गई थी। जैसे ही टिकैत रैली स्थल पर पहुंचे, कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, जो धीरे-धीरे हाथापाई और लाठीचार्ज में तब्दील हो गया। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनकी मदद से पुलिस आरोपी पहचानने में जुटी है।

एक आरोपी गिरफ्तार, 100 से अधिक लोगों पर नजर
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। रैली के दौरान पूरे बाजार बंद थे और टाउन हॉल ग्राउंड में भारी भीड़ मौजूद थी। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

फिलहाल, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और CCTV फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर बाकी हमलावरों की पहचान की जा रही है।

Leave a Comment