राज्यसभा चुनाव 2024: असम और तमिलनाडु की 8 सीटों पर 19 जून को होगा मतदान

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (2:19 PM)

राज्यसभा की आठ सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि ये चुनाव असम की दो और तमिलनाडु की छह सीटों के लिए होंगे। इन सीटों पर मौजूदा सांसदों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त हो रहा है।

चुनाव आयोग के अनुसार, 2 जून को अधिसूचना जारी होगी, 9 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी और 12 जून तक नाम वापसी की जा सकेगी। मतदान और मतगणना दोनों 19 जून को संपन्न होंगे।

असम से दो सीटें, भाजपा को दोबारा जीतने की चुनौती

असम की दो राज्यसभा सीटों से भाजपा के बीरेंद्र प्रसाद वैश्य और मिशन रंजन दास वर्तमान में सांसद हैं, जिनका कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के पास 84 सीटें हैं। ऐसे में भाजपा इन दोनों सीटों पर फिर से जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

तमिलनाडु से छह सीटें होंगी खाली

तमिलनाडु से जिन सांसदों का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है, उनमें प्रमुख नाम हैं –

  • अंबुमणि रामदास (PMK)
  • वाइको (MDMK)
  • एन चंद्रशेखरन, एम षणमुगम, पी. विल्सन (DMK)
    इनमें से कई सांसद DMK गठबंधन से आते हैं, और राज्य की 236 सदस्यीय विधानसभा में DMK गठबंधन को स्पष्ट बहुमत हासिल है।

भाजपा नेता कर रहे के. अन्नामलाई को भेजने की मांग

तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई को राज्यसभा भेजने की मांग भी जोर पकड़ रही है। हालांकि, तमिलनाडु विधानसभा में भाजपा के केवल चार विधायक हैं, इसलिए उसे सहयोगी दलों, खासकर AIADMK का समर्थन जरूरी होगा।

दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव

दिलचस्प बात यह है कि असम और तमिलनाडु, दोनों राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्यसभा चुनाव के नतीजे इन राज्यों में सियासी समीकरणों और गठबंधन की दिशा तय कर सकते हैं।

Leave a Comment