Rajshree More Controversy: एमएनएस नेता के बेटे की बदसलूकी पर पार्टी की सफाई, ‘राहिल से कोई लेना-देना नहीं’

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 weeks ago (10:10 AM)

मुंबई। राजश्री मोरे के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला अब राजनीतिक गर्मी पकड़ चुका है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस राजश्री मोरे के साथ कथित रूप से एमएनएस नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने सरेराह गाली-गलौज और अभद्रता की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को घेरने की कोशिशें शुरू हो गईं।

एमएनएस ने दी सफाई

मुंबई एमएनएस के अध्यक्ष अनिवनाश जाधव ने पार्टी की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जावेद शेख जरूर पार्टी में पदाधिकारी हैं, लेकिन उनके बेटे राहिल शेख का एमएनएस से कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कुछ भी राहिल ने किया, उसकी पार्टी कड़ी निंदा करती है और ऐसी किसी भी हरकत का समर्थन नहीं करती।

कड़ी कार्रवाई की मांग

जाधव ने आगे कहा कि एमएनएस कानून व्यवस्था में पूरा विश्वास रखती है और हमारी मांग है कि पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करे। उनका कहना है कि यदि किसी ने महिला के साथ गलत व्यवहार किया है, तो उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए, चाहे उसका किसी से कोई संबंध हो या नहीं।

घटना की पूरी जानकारी

यह मामला रविवार 6 जुलाई की रात का है, जब राजश्री मोरे अपने घर लौट रही थीं। उनके मुताबिक, राहिल शेख ने पहले उनकी कार को एक बार टक्कर मारी। उन्होंने पहले इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन कुछ दूरी पर फिर से उनकी गाड़ी को जानबूझकर ठोका गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो राहिल ने उन्हें भद्दी गालियां देना शुरू कर दीं।

राजश्री मोरे ने यह भी दावा किया है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने भी राहिल ने उनके साथ बदसलूकी की और गंदी भाषा का प्रयोग किया। वायरल वीडियो में राहिल नशे की हालत में नजर आ रहा है और उसने शर्ट भी नहीं पहन रखी थी। मोरे का कहना है कि यह सब उन्हें जानबूझकर टारगेट करने की साज़िश है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने मराठी भाषा विवाद पर अपनी राय जाहिर की थी।

राजनीतिक दबाव और महिला सुरक्षा का सवाल

इस घटना ने न सिर्फ एमएनएस को कटघरे में खड़ा किया है, बल्कि महिला सुरक्षा और राजनीतिक दबाव के गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। राजश्री मोरे ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और राहिल शेख के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Comment

Exit mobile version