‘देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा… सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी’, राजनाथ सिंह की पाक को सख्त चेतावनी

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (4:58 PM)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के बक्करवाला स्थित आनंदधाम आश्रम में आयोजित सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में हिस्सा लेते हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने मंच से कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका दायित्व है और भारत किसी भी साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगा।

राजनाथ सिंह ने कहा, “देश पर आंख उठाने वालों को जवाब देना मेरा कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और निर्णय क्षमता से आप भलीभांति परिचित हैं। उनके नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा ही होकर रहेगा।”

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी के उस संकल्प की याद दिलाई, जिसमें भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा “ये कोई छोटा लक्ष्य नहीं है, लेकिन भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आज जिस मजबूती से खड़ा है, वह इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में स्पष्ट संकेत है। आज जब भारत कुछ बोलता है, तो दुनिया कान खोलकर सुनती है।”

पहलगाम हमले की जांच जारी, लोकल गाइड्स से पूछताछ

इधर, पहलगाम आतंकी हमले की जांच तेजी से चल रही है। अब तक अनंतनाग में 25 से ज्यादा स्थानीय टूरिस्ट गाइडों से पूछताछ हो चुकी है। जांच एजेंसियों को शक है कि हमले में लोकल नेटवर्क की भूमिका रही है। एक ओवर ग्राउंड वर्कर की तलाश जारी है, जिसने आतंकियों की मदद की हो सकती है।

भारत की सख्त प्रतिक्रिया की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की है और कड़ी जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि “हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।”

भारत सैन्य, राजनयिक और आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की तैयारी में है। रक्षा विशेषज्ञ जहां भारत की रणनीति और पाकिस्तान की कमजोरियों की चर्चा कर रहे हैं, वहीं विपक्ष सरकार की गंभीरता पर सवाल उठा रहा है, खासकर सर्वदलीय बैठक न बुलाने को लेकर।

Leave a Comment

Exit mobile version