जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में आतंकियों का हमला, पर्यटकों को बनाया निशाना, फायरिंग में कई घायल

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (10:34 AM)

Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में शनिवार को एक बड़ी आतंकी वारदात सामने आई है। आतंकियों ने यहां सैर-सपाटा कर रहे पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाते हुए अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में अब तक 6 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें चार पर्यटक और दो स्थानीय घोड़े वाले शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, सभी घायल पर्यटक राजस्थान से हैं और इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकी हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन खुफिया एजेंसियों और सेना की संयुक्त टीम हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

गौरतलब है कि पहलगाम गर्मी के मौसम में देशभर से आने वाले पर्यटकों के बीच एक पसंदीदा स्थल है, और यहां इस समय टूरिस्ट सीजन जोरों पर है। इस हमले ने एक बार फिर घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

प्रशासन की ओर से अब तक किसी आधिकारिक बयान का इंतजार है, जबकि मौके पर पुलिस, सेना और CRPF की टीम मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Comment

Exit mobile version