🕒 Published 2 months ago (3:08 PM)
इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि सोनम रघुवंशी जिस शख्स ‘संजय वर्मा’ से घंटों फोन पर बातें किया करती थी, वह कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी राज कुशवाह था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच उस नंबर पर 112 बार कॉल की, जो उसने अपने फोन में ‘संजय वर्मा’ के नाम से सेव कर रखा था। पूछताछ में सोनम ने कबूल किया कि यह नंबर असल में राज कुशवाह ही इस्तेमाल करता था। हत्या की साजिश की नींव भी इन्हीं फोन कॉल्स के दौरान रखी गई थी।
हत्या से पहले घंटों चली बातचीत, मर्डर के बाद नंबर बंद
जांच में सामने आया है कि सोनम और राज के बीच रात 12 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक लंबी बातचीत होती थी। मर्डर के बाद यह सिम कार्ड बंद कर दिया गया, जिससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस का मानना है कि हत्या की पूरी योजना इसी ‘फेक आइडेंटिटी’ वाले नंबर से तैयार की गई थी।
हनीमून बना मौत का सफर
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून के लिए असम और मेघालय रवाना हुए थे। लेकिन 23 मई से दोनों लापता हो गए। इसके बाद 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव मेघालय के चेरापूंजी स्थित वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला।
आरोपियों की गिरफ्तारी
इस हत्याकांड में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, और उसके तीन दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है।
- सोनम ने 9 जून की रात यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया।
- अन्य आरोपी मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए।
पुलिस की नजर में हत्या की मुख्य साजिशकर्ता सोनम
पुलिस अब इस केस को पूर्व नियोजित हत्या मानकर आगे की जांच कर रही है। संजय वर्मा के नाम से सेव किए गए नंबर से की गई कॉल डिटेल्स और चैटिंग अब इस पूरे मामले की कड़ी को जोड़ रही हैं। माना जा रहा है कि हत्या की पूरी स्क्रिप्ट सोनम और राज ने फोन पर ही लिखी थी।
यह हत्याकांड अब देशभर में चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें प्रेम, धोखा और साजिश के सभी पहलू शामिल हैं।