🕒 Published 1 month ago (8:14 AM)
नई दिल्ली। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स द्वारा गायब किए गए सोनम रघुवंशी के काले बैग को पुलिस ने रतलाम में उसके ससुराल से बरामद कर लिया है। इस बैग में सोनम और राजा के कीमती गहने, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज शामिल हैं। इस पूरे मामले की पुष्टि शिलांग ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सीएम ने की है।
रतलाम के ससुराल में छिपाया था बैग
शिलांग SIT की टीम ने रतलाम स्थित मंगलमूर्ति कॉलोनी में शिलोम जेम्स के ससुराल में छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को वह काला बैग मिला, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। बैग में सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायजेब, बिछिया, लैपटॉप, पेन ड्राइव और कई जरूरी कागजात मौजूद थे।
विपिन रघुवंशी से हुई पूछताछ
बरामद सामान की पुष्टि के लिए पुलिस ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को क्राइम ब्रांच थाने बुलाया। वहां उन्हें गहने और अन्य बरामद सामान दिखाया गया। करीब एक घंटे तक पुलिस ने उनसे बातचीत की और कुछ जानकारियां जुटाईं।
शिलोम ने खुद किया खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी शिलोम जेम्स ने पुलिस को बताया था कि सोनम के गहने और लैपटॉप उसी ने गायब किए थे और बाद में उन्हें रतलाम स्थित अपने ससुराल में छिपा दिया था। इसके बाद पुलिस की टीम इंदौर से तुरंत रतलाम रवाना हुई और वहां दबिश देकर बैग बरामद किया।
जांच में मिले महत्वपूर्ण सुराग
शिलांग पुलिस का मानना है कि इस बैग से मिली सामग्री केस की जांच को निर्णायक दिशा में ले जा सकती है। अब इन सभी वस्तुओं की साइबर और फॉरेंसिक जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका घटना से क्या संबंध है और इसमें कौन-कौन शामिल था।