Raja Raghuvanshi Murder Case: क्राइम सीन रीक्रिएट के बाद शिलांग और इंदौर में SIT की बड़ी छापेमारी

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (9:12 AM)

इंदौर। राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच तेज़ हो गई है। क्राइम सीन रीक्रिएशन के बाद विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को शिलांग और इंदौर में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। मामले में अब तक 6 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है।

पूर्वी खासी हिल्स में तलाशी अभियान

सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी टीम ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी घाटी के नीचे स्थित घने जंगलों में की जा रही है, जहां राजा की हत्या से जुड़े साक्ष्य छुपाए जाने की आशंका है।

मेटल डिटेक्टर से जंगल की स्कैनिंग

टीम मेटल डिटेक्टर की मदद से जंगल के हर कोने को खंगाल रही है। शक है कि हत्या में उपयोग किए गए एक हथियार को यहां छिपाया गया है। जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या में दो धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ था, जिनमें से एक पहले ही बरामद किया जा चुका है, जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है।

इंदौर में भी एक साथ दबिश

क्राइम सीन रीक्रिएट करने के बाद इंदौर में भी संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। SIT को हत्या की साजिश और साजिशकर्ताओं से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिन्हें जोड़कर पुलिस पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है।

Leave a Comment

Exit mobile version