🕒 Published 1 month ago (12:30 PM)
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रतिदिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब मृतक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, जिसने पुलिस की जांच को एक और दिशा दे दी है।
दो मंगलसूत्रों का राज़
जांच में पता चला है कि सोनम रघुवंशी के पास एक नहीं, बल्कि दो मंगलसूत्र थे। सूत्रों के अनुसार, एक मंगलसूत्र उसे प्रेमी राज कुशवाहा ने दिया था, जबकि दूसरा राजा के परिवार ने शादी में चढ़ावे के तौर पर दिया था। पुलिस को अब यह आशंका है कि राज और सोनम ने राजा की हत्या से पहले ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, और पुलिस को मिले ये दो मंगलसूत्र इसी बात की तरफ इशारा कर रहे हैं।
गहनों की बरामदगी और परिवार का आरोप
राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर आकर एक फ्लैट में छिपी हुई थी। इस दौरान, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स ने सोनम के गहने इंदौर से अपने ससुराल रतलाम में छिपा दिए थे। पुलिस ने अब रतलाम से ये गहने बरामद कर लिए हैं।
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सोनम को शादी में ₹16 से ₹17 लाख के गहने चढ़ावे में दिए गए थे। उन्होंने बताया कि राजा के शव से सोने की चेन और अंगूठी गायब थी, और अब यही सोने की चेन और अंगूठी शिलोम के ससुराल रतलाम से मिली है, जो कई सवाल खड़े करती है।
शिलोम की पत्नी पर भी दबाव का आरोप
इस हत्याकांड में प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स की पत्नी को भी क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। शिलोम जेम्स की पत्नी ने आरोपी लोकेंद्र तोमर पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकेंद्र ने धमकी दी थी कि अगर बैग गायब नहीं किया तो बिल्डिंग के एवज में दिया गया ₹3 लाख का एडवांस वापस नहीं मिलेगा। इस डर से शिलोम ने बैग गायब कर दिया था। शिलोम की पत्नी ने बताया कि वह अक्सर अपने रतलाम स्थित ससुराल आती-जाती थी, लेकिन उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि शिलोम ने कब और कैसे रतलाम के घर में बैग रखा।
पुलिस अब इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है ताकि राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।