🕒 Published 1 month ago (7:34 PM)
शिलॉन्ग | इंदौर | 25 जून 2025: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अहम मोड़ आ गया है। आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने शिलॉन्ग पुलिस के सामने पहली बार यह स्वीकार किया है कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और उन्होंने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं।
सोनम की पिस्टल और कैश बरामद, बैग जलाया गया
शिलॉन्ग पुलिस की टीम ने इंदौर में आरोपी शिलोम जेम्स की निशानदेही पर सोनम का बैग बरामद किया, जिसमें एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और दो कारतूस मिले हैं। साथ ही, शिलोम के घर के बाहर खड़ी एक कार से करीब 50 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं। यह रकम सोनम के लैपटॉप बैग से निकाली गई थी, जिसे बाद में जला दिया गया।
हत्या के बाद सोनम इंदौर के फ्लैट में रुकी
जानकारी के अनुसार, राजा की हत्या के बाद सोनम 30 मई से 7 जून तक इंदौर में लोकेंद्र तोमर के फ्लैट में रुकी थी। लोकेंद्र को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में लोकेंद्र, शिलोम जेम्स और बलवीर अहिरवार से गहन पूछताछ कर रही है।
सबूत मिटाने की कोशिश, आरोप तय
शिलोम ने बताया कि सोनम का बैग उसने लोकेंद्र के कहने पर जलाया था। वहीं, सोनम का लैपटॉप उसने बिना जांचे ही फेंक दिया, क्योंकि उसे डर था कि इसमें डिजिटल सबूत मौजूद हो सकते हैं, जिससे वह फंस सकता है। अब पुलिस ने इन तीनों को सबूत नष्ट करने और छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाया है।
हवाला नेटवर्क और तांत्रिक एंगल की भी जांच
पुलिस को सोनम के लैपटॉप में हवाला लेन-देन से जुड़े दस्तावेज होने का संदेह है। इसके अलावा तांत्रिक क्रिया के चलते हत्या की आशंका भी सामने आई है। शिलॉन्ग पुलिस ने फिलहाल शिलोम और बलवीर को इंदौर में ही रोक लिया है ताकि घटनास्थल की फिर से जांच की जा सके।
टेक्निकल टीम जुटा रही है डिजिटल साक्ष्य
पुलिस की टेक्निकल टीम आरोपियों के बीच हुई चैटिंग, कॉल्स और बातचीत के सारे रिकॉर्ड जुटा रही है। साथ ही, सोनम के दोस्तों की भी जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उसने इस हत्या से पहले किसी को कोई जानकारी दी थी।
पीड़ित परिवार की अपील, कोई वकील न ले आरोपियों का केस
इस बीच राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने शिलॉन्ग और इंदौर के वकीलों से भावुक अपील की है कि कोई भी वकील इस जघन्य हत्याकांड में सोनम, राज, आकाश या आनंद की पैरवी न करे। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को हाईकोर्ट तक ले जाएंगे।