Home » Blogs » राहुल गांधी का EC पर पलटवार : EC इलेक्ट्रॉनिक डेटा दे, तो साबित करेंगे मोदी वोट चुराकर प्रधानमंत्री बने हैं

राहुल गांधी का EC पर पलटवार : EC इलेक्ट्रॉनिक डेटा दे, तो साबित करेंगे मोदी वोट चुराकर प्रधानमंत्री बने हैं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को दावा करते हुए खुला चैलेंज दिया है कि यदि चुनाव आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक डाटा और मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दे तो कांग्रेस यह साबित कर देगी की वोटों की चोरी हुई है और नरेन्द्र मोदी ‘वोट चोरी करके’ देश के प्रधानमंत्री बने हैं।

‘वोट अधिकार रैली’

राहुल गांधी ने यह दावा शुक्रवार को बेंगलुरु के ‘फ्रीडम पार्क’ में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ में किया । इस अवसर पर राहुल गांधी ने रैली में कहा कि संविधान हर नागरिक को वोट का अधिकार देता है, लेकिन चुनाव आयोग के कुछ अधिकारी इस अधिकार पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है और दोषी अधिकारियों को एक इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कहा, “अगर चुनाव आयोग हमें डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज देता है, तो हम यह साबित कर देंगे कि सिर्फ कर्नाटक में नहीं, बल्कि पूरे देश में वोटों की चोरी हुई है। यह सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि संवैधानिक हमला है।”

डिजिटल डेटा और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देने से ईसी का इंकार

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 25 सीटों के अंतर से सत्ता में आए हैं, और यही वह कारण है जो मतदान प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठ रहे । उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच केवल पांच महीने में एक करोड़ नए मतदाता सामने आए, और सभी ने भाजपा को वोट दिया – जो कि संदेहास्पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूरे देश की मतदाता सूची का डिजिटल डेटा और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग मांगी, तो आयोग ने इनकार कर दिया। इसके बाद पार्टी ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा क्षेत्र की महादेवपुरा विधानसभा सीट की मतदाता सूची का विश्लेषण किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वहां हर छह में से एक वोट की चोरी हुई है।

भाजपा को सीधा फायदा पहुंचा

राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 वोट चोरी हुए, जबकि भाजपा ने बेंगलुरु मध्य सीट 32,707 वोटों के अंतर से जीती थी। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े दिखाते हैं कि चुनाव में हेरफेर की गई और इससे भाजपा को सीधा फायदा पहुंचा। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक और कई अन्य नेता मौजूद थे।

भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत

बता दें कि इस रैली से पूर्ण गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का डेटा सामने रखते हुए आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘वोट चोरी’ का मॉडल भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है। उन्होंने दावा किया था कि यह सब भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रहा है तथा यह संविधान के खिलाफ अपराध है।  उन्होंने संवाददाताओं के समक्ष महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई, जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top