बिहार बंद में राहुल गांधी का बड़ा हमला: “चुनाव आयोग का काम संविधान की रक्षा करना, बीजेपी की नहीं”

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 weeks ago (4:47 PM)

पटना:बिहार में महागठबंधन द्वारा आयोजित ‘बिहार बंद’ के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने खुलकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया को लेकर बुलाए गए इस बंद में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी चुनावी धांधली की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसे किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों से पहले वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में भी कुछ ऐसा ही हुआ था — जहां एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए और सारे वोट बीजेपी को चले गए। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े पैमाने पर वोटर कैसे बढ़ गए, और क्यों इनका फायदा केवल एक ही पार्टी को हुआ?

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसका कर्तव्य है संविधान की रक्षा करना, न कि किसी राजनीतिक दल की। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वोट चोरी करवा रहे हैं, उन्हें कानून नहीं छोड़ेगा।

“बिहार में ये नहीं चलेगा”
राहुल गांधी ने बिहार की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, “ये बिहार है, यहां की जनता अपने वोट का अधिकार छिनने नहीं देगी। महाराष्ट्र की गलती को हमने समझ लिया है, अब कोई भी नई साजिश काम नहीं आएगी।”

इस बिहार बंद के ज़रिए विपक्ष ने एकजुटता का संदेश दिया है। राहुल गांधी की मौजूदगी ने इस आंदोलन को एक नई मजबूती दी। बंद का असर कई जिलों में देखने को मिला और कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए।

राहुल गांधी के इस बयान ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी माहौल को गर्मा दिया है। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठे सवाल आने वाले समय में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकते हैं।

Leave a Comment