बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा का 12वां दिन सीतामढ़ी में पहुंचा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जानकी माता मंदिर में दर्शन कर यात्रा की शुरुआत की और जनसभा में चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
#WATCH | Sitamarhi, Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “You have put all your strength into this journey. Small children are coming, they are saying in my ear that Narendra Modi steals votes. In Karnataka, we have shown by giving proof that the BJP has stolen… pic.twitter.com/WIkJ0XjQ8q
— ANI (@ANI) August 28, 2025
विषयसूची
“एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे” – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में चुनाव चोरी की साजिश हो रही है, इसलिए यह यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग गरीबों का वोट काट रहे हैं।
-
“पहले आपकी वोट लेंगे, फिर आपका राशन और आखिर में आधार कार्ड पर निशाना साधेंगे।”
-
“65 लाख वोट काटे गए हैं, इनमें एक भी अमीर आदमी का नाम नहीं है।”
-
“हम दलितों, गरीबों और वंचितों के अधिकार की रक्षा करेंगे।”
राहुल ने यहां तक कहा कि कर्नाटक में उन्होंने सबूत के साथ दिखाया कि बीजेपी ने वोट चोरी किया। आने वाले समय में वे लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव में भी सबूत पेश करेंगे।
तेजस्वी यादव का निशाना: मोदी राजतंत्र लाना चाहते हैं
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और कहा कि “हमारे चाचा बार-बार पाला बदलते रहते हैं, अब बिहार पर शासन करने की स्थिति में नहीं हैं।”
तेजस्वी ने कहा –
-
“बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है।”
-
“बीजेपी और चुनाव आयोग इस धरती से लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।”
-
“नरेंद्र मोदी लोकतंत्र की जगह राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं।”


