पंजाब के गुरदासपुर जिले में सोमवार को राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। वे दीनानगर के मकोड़ा पतन इलाके में पहुंचे, जहां रावी नदी के उफान से कई गांव जलमग्न हैं। राहुल गांधी स्थानीय लोगों से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान बॉर्डर के पास पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गुरदासपुर के SP जुगराज सिंह ने राहुल गांधी को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने बताया कि बॉर्डर फेंसिंग टूट चुकी है और हालात संवेदनशील हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं ले सकतीं।
इस पर राहुल गांधी ने पुलिस अधिकारियों से सवाल किया कि क्या आप हिंदुस्तान की सीमा में ही मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते । यह भारत की सीमा है और वे भारत की सीमा में है और आप मुझे क्यों नहीं सुरक्षा दे पा रहे हैं ।
THIS IS HEARTWINING🚨❤️🔥
I don’t care about my security. As LoP it is my duty to stand with my people in their suffering. Punjab Police cannot stop me like this.
—Rahul Gandhi 🫡
Believe me he is next PRIME MINISTER of India 🔥
— Amock (@Politicx2029) September 15, 2025
कांग्रेस नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर काफी देर तक बहस होती रही, लेकिन अंत में अधिकारियों ने राहुल गांधी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी । पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी सवाल उठाया—“अगर हम अपनी ही धरती पर सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां सुरक्षित होंगे?”आख़िरकार राहुल गांधी को बॉर्डर से लगे बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किए बिना लौटना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इससे पहले कई अन्य प्रभावित इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी ने अमृतसर में गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में टेका मत्था और की अरदास
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

