बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा का आज 12वां दिन है । आज गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने सीतामढ़ी स्थित मां जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की ।राहुल गांधी ने ही मां जानकी मंदिर में दर्शन की इच्छा जताई थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी थी । आखिरकार काफी मशक्कत के बाद में रूट तय होने के बाद प्रशासन ने मां जानकी मंदिर में राहुलगांधी को दर्शन पूजन की मंजूरी दी और बुधवार सुबह राहुल गांधी व तेजस्वी यादव ने मंदिर पहुंचकर मां जानकी का आशीर्वाद लिया ।
विषयसूची
प्रियंका गांधी नहीं कर पाईं दर्शन
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मां जानकी मंदिर में दर्शन करना चाहती थीं, लेकिन रूट तय न हो पाने की वजह से उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा । वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बिहार की खुशहाली की कामना की।
तेजस्वी यादव का बयान
दर्शन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यह यात्रा ऐतिहासिक बन चुकी है। उन्होंने कहा – “मैंने माता जानकी से प्रार्थना की है कि बिहार का विकास हो और जो लोग बिहार को लूट रहे हैं, उन्हें माता सबक सिखाएं।”
कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने कहा, “मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी में राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा अपने 12वें दिन पहुंची है। हम उनका आशीर्वाद मांग रहे हैं और यह आशीर्वाद हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा।” कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु ने कहा कि पार्टी हर धर्म और उनके भगवान का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, “हर धर्म की अच्छी बातें हमें जोड़ती हैं। हम समाज में नफरत नहीं फैलाते।” वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे। हम यहां लोककल्याण और बिहार के विकास की कामना करने आए हैं।”
यात्रा की शुरुआत
गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से हुई थी । इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ RJD नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के अन्य दलों के नेता भी शामिल हैं । बुधवार को यह यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी पहुंची ।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

