कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग को लपेटा । उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटरों को टारगेट करके उनके नाम मतदाता सूची से डिलीट कर रहा है । राहुल ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों को बचा रहे हैं । जिन्होंने लोकतंत्र को बर्बाद किया है । मैं आपको यह भी बताने जा रहा हूँ कि वोट कैसे जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है । कोई सिस्टमेटिकली लाखों वोटर्स को टारगेट करके उनके नाम मतदाता सूची से काट रहा है ।इस मौके पर राहुल गांधी ने एक अहं बात कही कि अब हमें इलेक्शन कमीशन के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है । सूचनाएं हमारे पास आ रही हैं ।
विषयसूची
कर्नाटक के आलंद से शुरू हुआ मामला
राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 वोट काटे गए । वोट काटने की पोल भी तब खुली जब एक बूथ लेवर अधिकारी के चाचा का वोट डिलीट कर दिया गया । जब उस बीएलओ ने देखा तो पाया कि वोट उनके पड़ोसी ने डिलीट किया है । इसके बाद बीएलओ ने पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि उसने कुछ भी नहीं किया । उसे तो जानकारी भी नहीं है । राहुल के मुताबिक, जांच में पता चला कि वोट डिलीशन की फाइलिंग ऑटोमैटिक हो रही थी । इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर कर्नाटक के नहीं थे, बल्कि दूसरे राज्यों के थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को टारगेट कर उसके वोटरों को हटाया गया।
Aland is a constituency in Karnataka; 6,018 votes. Somebody tried to delete 6,018 votes. We don't know the total number of votes that were deleted in Aland in the 2023 election. They're likely much higher than 6,018.
But somebody got caught deleting 6,018 votes, and it was… pic.twitter.com/jQeMv6KXv2
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
गोदाबाई के नाम पर 12 वोटर डिलीट किए गए
एक वोटर गोदाबाई के नाम पर 12 वोटर डिलीट किए गए, जबकि उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं थी । सूर्यकांत के नाम से 14 मिनट में 12 वोटरों के नाम डिलीट कर दिए गए। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई पता नहीं। नागराज नाम के एक व्यक्ति के नाम से 36 सेकंड में 2 फॉर्म भरे गए। राहुल ने कहा – “क्या ये लोग सुबह 4 बजे उठकर फाइलिंग कर रहे थे?”
Example number ONE:
A lady called Godabai. Someone created fake logins, deleted 12 voters, and attempted to delete—because this attempt was stopped. Godabai, of course, has no idea.These were the cell phone numbers that were used to delete these people from voter list. These… pic.twitter.com/UzYkIv2opS
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
सब कुछ ब्लैक एंड व्हाइट में सामने लाऊंगा
राहुल गांधी ने कहा कि वह सबूतों के साथ देश की जनता को सच्चाई दिखा रहे हैं । उन्होंने कहा कि “पिछली बार मैंने वोट एडिशन का मामला दिखाया था, आज वोट डिलीशन का बताया।” “मैं नींव रख रहा हूं, आगे हाइड्रोजन बम आ रहा है। सब कुछ ब्लैक एंड व्हाइट में सामने लाऊंगा।”उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में एक ही पैटर्न से वोट डिलीट किए गए हैं – चाहे कर्नाटक हो, महाराष्ट्र या बिहार । राहुल ने दोहराया कि दलित और ओबीसी और कांग्रेस के वोटर विशेष रूप से इलेक्शन कमीशन के निशाने पर हैं।
LIVE: Special press briefing by LoP Shri @RahulGandhi at Indira Bhawan | New Delhi. https://t.co/BfcSQU0LTd
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
देश की डेमोक्रेसी हाईजैक हो चुकी है।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर सीधा हमला । “हमारी सलाह है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जी अपना काम कीजिए।” “कर्नाटक CID को एक हफ्ते में जवाब दीजिए, वरना साफ हो जाएगा कि आप संविधान की हत्या में शामिल हैं” । “मैं यहां केवल सच और सबूत रख रहा हूं, लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा करना मेरा काम नहीं है, यह संस्थाओं का काम है। लेकिन संस्थाएं अपना काम नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे करना पड़ रहा है।” राहुल गांधी ने कहा कि “देश की डेमोक्रेसी हाईजैक हो चुकी है।” मैं लोकतंत्र बचाने का काम कर रहा हूं । भारत के लोगों को लगेगा कि संविधान को खतरा हो रहा है तो भारत के लोग ही लोकतंत्र को बचा सकते हैं ।
चुनाव आयोग के राहुल गांधी के आरोपों को बताया गलत
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के वोट डिलीट करने के इन आरोपों को गलत बताया है । आयोग के अनुसार, कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन तरीके से किसी का भी नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटा सकता। आयोग ने यह भी कहा कि किसी का नाम हटाने से पहले उसे अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है । 2023 में आलंद विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोगों ने वोटर लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश की थी । इस मामले में ECI ने FIR दर्ज कराई थी। 2018 में आलंद विधानसभा सीट से सुभाष गुट्टेदार (BJP) जीते थे। 2023 में बी.आर. पाटिल (INC) ने जीत हासिल की।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


