हरियाणा कांग्रेस में नई टीम की तैयारी, राहुल गांधी ने खुद संभाली कमान, हर जिले से मांगे 6 नाम!

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (7:59 PM)

चंडीगढ़। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश की जिला कांग्रेस कमेटियों के नए प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर कवायद तेज हो गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार, 20 जून को एक अहम ऑनलाइन बैठक की, जिसमें उन्होंने हरियाणा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों से सीधी बातचीत की और पूरी प्रक्रिया की समीक्षा की।

‘संगठन सृजन अभियान’ से जनसंपर्क को मजबूती
यह नियुक्ति प्रक्रिया कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पार्टी को अधिक जनकेंद्रित और ज़मीनी स्तर पर मजबूत बनाना है। इस अभियान की शुरुआत गुजरात के मोडासा से 15 अप्रैल को हुई थी और अब हरियाणा इस नई प्रणाली को अपनाने वाला दूसरा राज्य बन गया है।

बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद भी शामिल रहे।

हर जिले से छह नाम होंगे प्रस्तावित
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों से छह संभावित नामों की सूची प्राथमिकता के क्रम में तैयार करें। ये सिफारिशें पार्टी नेतृत्व को 30 जून तक सौंपी जानी हैं। यह निर्णय कांग्रेस के 9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित अधिवेशन में लिया गया था।

राहुल गांधी ने मांगा फीडबैक
बैठक में राहुल गांधी ने पर्यवेक्षकों से अभियान से जुड़ी चुनौतियों, फीडबैक और जमीनी अनुभवों को साझा करने को कहा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि विवादित नामों पर विचार करते समय निष्पक्षता और पारदर्शिता बरती जाए।

मध्यप्रदेश में भी सक्रिय हुआ अभियान
कांग्रेस ने बताया कि हरियाणा के साथ-साथ अब यह अभियान मध्य प्रदेश में भी लागू किया गया है और भविष्य में इसे पूरे देश में लागू करने की योजना है। पार्टी का मानना है कि ज़िला समितियों के सशक्त होने से कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच संवाद और भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।

राजनीतिक विश्लेषकों की राय
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस इस नियुक्ति प्रक्रिया के ज़रिए हरियाणा में अपने संगठन को पुनर्गठित कर चुनावी रूप से खुद को फिर से मजबूत करने की दिशा में प्रयास कर रही है।

Leave a Comment