वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार से चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमला बोला है । ऐसी गड़बड़ियां केवल एक सीट नहीं बल्कि कई ऐसी सीटें है जहां पर मतदाता सूची में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है । राहुल गांधी ने कहा यह गड़बड़ी केवल राज्य स्तर पर नहीं राष्ट्र स्तर पर की जा रही है । मिंता देवी के सवाल पर तो राहुल ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि ऐसे मामले एक नहीं सैंकड़ों है पिक्चर तो अभी बाकी है।
विषयसूची
क्या है मिंता देवी मामला
मिंता देवी मामला मामला दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सिसवन प्रखंड के सिसवा कला पंचायत के अरजानीपुर गांव का है। यहां वोटर लिस्ट में मिंता देवी नाम की महिला की उम्र 124 वर्ष दर्ज की गई और पहली बार उनका नाम सूची में जोड़ा गया। जबकि सच्चाई जो निकली वह यह थी कि अरजानीपुर गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी की वास्तविक उम्र मात्र 35 साल है। यह गड़बड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हुई, जिसमें गलत प्रविष्टि के कारण उनकी उम्र 124 साल दर्ज हो गई।
एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग भी यह बात जानता है। हमें भी यह बात पहले से मालूम थी, लेकिन तब हमारे पास कोई सबूत नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव है। चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि वो ‘एक व्यक्ति एक वोट’ को लागू करे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

