नरेंदर.. सरेंडर! पीएम मोदी पर राहुल गांधी का प्रहार, बोले- ‘ट्रंप के फोन पर किया सरेंडर, BJP-RSS का यही कैरेक्टर’

By Isha prasad

🕒 Published 2 months ago (3:03 PM)

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार (3 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फोन कॉल पर ही मोदी ने “सरेंडर” कर दिया।

ट्रंप के फोन पर नरेंद्र मोदी ने झुके – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया, फोन उठाया और कहा- मोदी जी क्या कर रहे हो? नरेंद्र सरेंडर… और मोदी जी ने जी हुजूरी करते हुए उनके इशारे का पालन किया।” राहुल ने यह भी कहा कि BJP और RSS का इतिहास रहा है कि ये हमेशा दबाव में झुक जाते हैं।

1971 का हवाला देकर साधा निशाना

उन्होंने कहा, “1971 में भारत ने अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था, लेकिन आज की सरकार सुपर पॉवर से डरकर पीछे हट जाती है।” राहुल ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी सरेंडर नहीं करती

‘BJP-RSS का चरित्र है झुकना’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि “इन लोगों को थोड़ा सा भी दबाव दो, ये डरकर भाग जाते हैं। इतिहास गवाह है कि RSS और BJP हमेशा झुकते आए हैं।” उन्होंने कहा कि गांधी जी, नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेता कभी झुके नहीं, बल्कि उन्होंने दुनिया की ताकतों का सामना किया।

सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

राहुल गांधी ने अपने इस बयान का वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा भी किया है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। भोपाल दौरे के दौरान राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने और बीजेपी की विचारधारा से लड़ने का आह्वान किया।

Leave a Comment

Exit mobile version