Rahul Gandhi Admits Mistake कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ के मंच से अपनी राजनीतिक यात्रा की सबसे बड़ी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि OBC वर्ग की समस्याओं और उनकी भागीदारी को लेकर उन्होंने और उनकी पार्टी ने न्याय नहीं किया । दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन में राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कहा, “मैं 2004 से राजनीति में हूं और अब जब मैं पीछे देखता हूं, तो पाता हूं कि OBC समाज को वह समर्थन और भागीदारी नहीं मिल सकी, जिसकी उन्हें जरूरत थी।”
विषयसूची
Rahul Gandhi Admits Mistake, भूल को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध
राहुल गांधी ने माना कि कांग्रेस सरकार के दौरान जातिगत जनगणना न कराना उनकी बड़ी गलती थी। उन्होंने कहा, “अगर मुझे उस समय OBC वर्ग की समस्याओं की गहराई समझ में आई होती, तो मैं उसी समय जातीय जनगणना करवा देता। अब मैं इस भूल को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” Rahul Gandhi admits mistake, राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि पिछड़े वर्ग को आ रही चुनौतियाँ अक्सर धरातल पर नहीं आतीं, इसलिए वे लंबे समय तक अनदेखी रह जाती हैं। “दलितों और आदिवासियों की समस्याएं सामने दिखती हैं, लेकिन OBC वर्ग की परेशानियां छिपी रहती हैं,” उन्होंने स्पष्ट किया।
90% आबादी के अधिकारों की बात
राहुल गांधी ने सम्मेलन में मौजूद हजारों लोगों से कहा, “देश की 90 फीसदी आबादी – जिसमें दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक आते हैं – असली उत्पादक शक्ति (Productive Force) हैं। बजट बनता है, हलवा बंटता है, लेकिन इस 90% की कोई भागीदारी नहीं होती।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,”हलवा आप बनाते हैं, लेकिन खाते वो हैं। हम यह नहीं कहते कि वे न खाएं, लेकिन आपको भी तो मिलना चाहिए।”
डेटा के बिना अधिकार नहीं
राहुल गांधी ने 21वीं सदी को डेटा की सदी बताया और कहा कि जब तक सही आंकड़े नहीं होंगे, तब तक सामाजिक न्याय अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा, “पहले तेल (क्रूड ऑयल) सबसे जरूरी चीज मानी जाती थी, लेकिन आज के दौर का असली तेल ‘डेटा’ है।”
तेलंगाना का उदाहरण और भविष्य की रणनीति
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि तेलंगाना में उनकी पार्टी ने जो कदम उठाए, उन्होंने राजनीति की दिशा ही बदल दी। “आज तेलंगाना में हम एक मिनट में यह बता सकते हैं कि वहां कॉर्पोरेट सेक्टर और मैनेजमेंट में कितने OBC, दलित और आदिवासी हैं। यह डेटा की ताकत है,” उन्होंने कहा।
राहुल का संकल्प: OBC को सम्मान दिलाकर रहूंगा
राहुल गांधी ने कहा कि वे इस संघर्ष को अधूरा नहीं छोड़ेंगे । इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि “मेरी बहन प्रियंका से पूछ लीजिए, यदि राहुल ने किसी काम को करने के लिए ठान लिया तो वह उसे कभी अधूरा नहीं छोड़ता।” कार्यक्रम में ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का नया लोगो भी लॉन्च किया गया और राहुल गांधी ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी OBC वर्ग को सम्मान, अधिकार और भागीदारी दिलाने की लड़ाई जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : पांचवें दिन भी हंगामे के बाद बनी सदन चलाने की सहमति, सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होगी चर्चा
ऐसे ही देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हिंद्स्तान उदय के साथ । इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन आपको आपके आस पास की खबरों से रूबरू कराते रहेंगे ।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

