Home » Blogs » R Ashwin ने आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान, अब दूसरे देश के टी-20 लीग में लेंगे हिस्सा

R Ashwin ने आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान, अब दूसरे देश के टी-20 लीग में लेंगे हिस्सा

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 16 सीजन तक इस लीग में दमखम दिखाने वाले अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्वीट के जरिए फैंस को ये बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक नए सफर की शुरुआत है और अब वह दुनिया भर की अलग-अलग टी-20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते हुए नजर आएंगे।

R Ashwin का ट्वीट – हर अंत एक नई शुरुआत

अश्विन ने ट्विटर (अब X) पर लिखा –
“खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में एक खिलाड़ी के रूप में मेरा समय अब शुरू हो रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने आईपीएल और BCCI से बहुत कुछ सीखा है और इसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे। साथ ही, उन्होंने सभी फ्रेंचाइजियों का भी धन्यवाद किया जिनके साथ उन्होंने यह लंबा सफर तय किया।

IPL करियर के आंकड़े

  • सीजन खेले: 16

  • मैच खेले: 221

  • कुल विकेट: 187 (औसत – 30.22)

  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 4/34

  • बैटिंग रन: 833

  • हाईएस्ट स्कोर: 50* (1 अर्धशतक)

अश्विन ने बतौर ऑलराउंडर भी कई बार टीम को योगदान दिया। हालांकि वह मुख्य रूप से अपनी ऑफ स्पिन बॉलिंग के लिए मशहूर रहे।

IPL 2025 में CSK का हिस्सा रहे अश्विन

आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। मेगा ऑक्शन में CSK ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए। हालांकि प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा और यही उनका अंतिम IPL सीजन साबित हुआ।

इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स जैसी टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।

आगे क्या करेंगे अश्विन?

अश्विन ने साफ किया है कि वह अभी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास नहीं ले रहे हैं। बल्कि अब उनका लक्ष्य दुनिया की अलग-अलग टी-20 लीग्स में खेलना और अनुभव साझा करना है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL), बिग बैश लीग (BBL) या फिर अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) जैसी प्रतियोगिताओं में उतर सकते हैं।

आईपीएल में 16 सीजन तक अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले R Ashwin का यह सफर शानदार रहा। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई बार टीम को योगदान दिया। अब फैंस उन्हें विदेशों की टी-20 लीग्स में देखने के लिए उत्साहित हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top