Home » Blogs » भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत (Major Diplomatic Victory for India), क्वाड देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत (Major Diplomatic Victory for India), क्वाड देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

नई दिल्ली,  क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता हासिल हुई है (Major Diplomatic Victory for India) । 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की क्वाड देशों ने कड़ी निंदा की है। बता दें कि इस आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की धर्म पूछकर हत्या कर दी गई थी । यह आतंकी घटना को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने अंजाम दिया था ।

संयुक्त बयान में आतंकवाद की  निंदा

क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक अमेरिका में हुई। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, जापान के ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग शामिल हुए । बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में आतंकवाद की कटु शब्दों में निंदा की गई ।

जनरल असीम मुनीर के लिए बड़ा झटका

यह बयान पाकिस्तान और जनरल असीम मुनीर के लिए बड़ा झटका है, खासकर तब जब हाल ही में उन्हें अमेरिका में ट्रंप के साथ भोज का सम्मान दिया गया था । इस मौके पर जयशंकर ने कहा, “भारत देश के लोगों की रक्षा को कृतसंकल्पित है और इसकी रक्षा के लिए हर संभव अधिकार का इस्तेमाल करेगा ।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती और दबाव की राजनीति नहीं चलेगी

इसी दौरान जयशंकर ने स्पष्ट संदेश दिया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती और दबाव की राजनीति नहीं चलेगी । यह भारत की ओर से आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा पर स्पष्ट और मजबूत स्टैंड है। हाल ही में चीन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में चीन ने भारत में हुए पहलगाम हमले के मामले में पाकिस्तान को बचाने की कोशिश की थी । क्वाड में आकर सख्त संदेश भी दे दिया है। भारत का संदेश साफ है, आतंकवाद पर वह कोई समझौता नहीं करेगा और इसे निपटनाने के लिए देशहित में जो भी करना होगा, वह करके रहेगा।यह Major Diplomatic Victory for India है

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top