Home » Blogs » पंजाबी सिनेमा ने खोया कॉमेडी का मशहूर सितारा, एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन से शोक की लहर

पंजाबी सिनेमा ने खोया कॉमेडी का मशहूर सितारा, एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन से शोक की लहर

पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी की दुनिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का 22 अगस्त को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे । इलाज के दौरान अस्पताल में भल्ला ने अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 65 साल थी। उनके जाने की खबर से न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। जसविंदर भल्ला सिर्फ हंसी के कलाकार नहीं थे, बल्कि वह एक ऐसा नाम थे, जिन्होंने दशकों तक अपनी कॉमेडी से लाखों लोगों को गुदगुदाया ।

पढ़ाई में रहे अव्वल

अक्सर लोगों को लगता था कि जसविंदर भल्ला सिर्फ कॉमेडी और फिल्मों की दुनिया से जुड़े होंगे, लेकिन उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी बेहद मजबूत थी। उन्होंने  पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बी.एससी और एम.एससी की पढ़ाई करी। इसके पश्चात भल्ला ने  उन्होंने पीएचडी भी की । सिने पर्दे के कॉमेडियन असल जिंदगी में  गंभीर और मेहनती विद्वान भी थे। पढ़ाई पूरी करने के पश्चात जसविंदर भल्ला ने बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से अपना करियर शुरू किया। इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन में प्रोफेसर और हेड बने। 31 मई 2020 को वे इस पद से रिटायर हुए। इस तरह उनकी पहचान सिर्फ एक्टर या कॉमेडियन तक सीमित नहीं रही, बल्कि शिक्षा जगत में भी उनका बड़ा योगदान रहा।

पंजाबी सिनेमा का सुपरस्टार कॉमेडियन

हालांकि असली शोहरत उन्हें फिल्मों और कॉमेडी शोज से मिली। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री का चमकता सितारा बना दिया। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपने चुटीले अंदाज़ से दर्शकों के दिलों पर राज किया।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म जगत गहरे सदमे में है। कई मशहूर एक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, फैंस ने भी भावुक संदेश लिखकर अपने पसंदीदा कलाकार को याद किया। जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

 

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top