अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वॉन्टेड हैप्पी पासिया, पंजाब में 16 ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (7:04 AM)

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली है। पंजाब में ग्रेनेड हमलों की साजिश रचने वाला कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है। वह वर्तमान में अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) की कस्टडी में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

हैप्पी पासिया का नाम हाल ही में जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया पर हुए ग्रेनेड हमले में सामने आया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह हमला पाकिस्तान की शह पर आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के इशारे पर किया गया था। इस साजिश में पाक स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, गैंगस्टर हैप्पी पासिया, और लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जीशान अख्तर का नाम सामने आया है।

पुलिस का मानना है कि इन हमलों के पीछे मकसद राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना और राजनीतिक अस्थिरता फैलाना था। जनवरी 2025 में अमृतसर की गुमटाला पुलिस चौकी पर हुए हमले की जिम्मेदारी खुद हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया पर ली थी। उसने पुलिस पर उसके भाइयों का फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए और भी हमलों की धमकी दी थी।

बीते छह महीनों में 16 ग्रेनेड हमले

पंजाब में पिछले छह महीनों में 16 ग्रेनेड हमले हुए हैं, जिनमें टारगेट बने – पुलिस चौकियां, राजनीतिक नेता, धार्मिक स्थल और आम नागरिक।

  • 29 नवंबर 2024: अमृतसर की गुरबख्श नगर पुलिस चौकी
  • 2 दिसंबर: नवांशहर की अंसारो पुलिस चौकी
  • 4 दिसंबर: मजीठा पुलिस स्टेशन
  • 13-20 दिसंबर: बटाला, गुरदासपुर और इस्लामाबाद थानों पर सिलसिलेवार हमले
  • 9 जनवरी 2025: अमृतसर के गुमटाला पोस्ट पर हमला
  • 15 जनवरी: नागरिक के घर के बाहर धमाका
  • 3 फरवरी: फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी
  • 14-17 फरवरी: गुरदासपुर के दो पुलिस अफसरों के घर निशाना
  • 15 मार्च: अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर विस्फोट

इन हमलों के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी संगठनों की फंडिंग का आरोप है। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के चलते हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी भारतीय जांच एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

अगर आप चाहें, तो इस पर एक वीडियो एंकर स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकता हूँ।

Leave a Comment