🕒 Published 1 month ago (5:39 PM)
नई दिल्ली, बालीवुड के दिग्गज स्टार सनी देओल इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फिर से चर्चा में हैं। लेकिन इसी बीच एक पुरानी याद ने सबका ध्यान खींच लिया है। 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल के साथ काम कर चुके अभिनेता पुनीत इस्सर ने हाल ही में सनी देओल के साथ बिताए हुए लम्हों को याद किया ।
पूरे शाही अंदाज में चलते है सनी देओल
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए पुनीत इस्सर ने बताया कि सनी देओल का शूटिंग के प्रति समर्पण और प्रोफेशनलिज्म बहुत बेहतरीन है । अभिनेता पुनीत इस्सर ने बताया कि “Sunny Deol जहां कहीं भी जाते हैं तो पूरे शाही अंदाज में चलते हैं। जिसमें पूरा जिम, personal cook, stylist, यहां तक कि badminton court तक साथ होता है। लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी बात यह है कि सनी देओल व्यक्तिगत सुविधाओं का खर्च खुद ही करते हैं । फिल्म के प्रोड्यूसर से कोई खर्च नहीं लेते हैं।
“सिर्फ खुद नहीं, दूसरों का भी रखते हैं ध्यान”
पुनीत इस्सर ने यह भी बताया कि सनी देओल सूटिंग के दौरान सभी का ध्यान रखते हैं । “अगर कोई और भी सेट पर अपनी कोई जरूरत की चीज लाना चाहे, तो सनी खुद कहते हैं – ‘मैं ले आता हूं।’ वो सिर्फ अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए भी सोचते हैं।” आज के दौर में जब फिल्मों का बजट ₹300-500 करोड़ तक पहुंच चुका है ऐसे समय में सनी देओल एक मिसाल हैं। वे न केवल अपने निजी खर्च खुद उठाते हैं, बल्कि पूरी टीम का माहौल सहज और अनुशासित बनाए रखते हैं। सनी देओल का यही शादी अंदाज उन्हें बाकी अभिनेताओं से अलग बनाता है ।
‘बॉर्डर 2’ को लेकर बढ़ी उम्मीदें
1997 की ‘बॉर्डर’ भारत की सबसे आइकॉनिक वॉर फिल्मों में से एक रही है। अब जब ‘बॉर्डर 2’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, तभी से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है, और सनी देओल की वापसी से फैंस बेहद उत्साहित हैं।