
Psycho killer woman arrested हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने बुधवार को 32 वर्षीय महिला पूनम को गिरफ्तार किया है, जिस पर बच्चों को पानी में डुबोकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार 1 दिसंबर को उसने अपनी रिश्तेदारी में शामिल एक शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची विधि को पानी से भरे टब में डुबोकर मार दिया। जांच में सामने आया है कि यह पहली वारदात नहीं थी, बल्कि पिछले लगभग दो साल 11 महीनों में वह चार बच्चों की हत्या कर चुकी है।
विषयसूची
3 बच्चियों की ली जान,Psycho killer woman arrested
इन मृत बच्चों में उसका अपना तीन साल का बेटा और तीन दूसरी बच्चियां शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम राजनीति शास्त्र में एमए है और गोहाना के भावड़ गांव में किसान नवीन की पत्नी है। घटना के दिन जब शादी में गई महिलाएं बारात विदा करने गईं, उसी दौरान पूनम और विधि अचानक गायब हो गए थे। कुछ देर बाद विधि का शव घर की ऊपर की मंजिल पर बने स्टोर में पानी से भरे टब में मिला। टब मात्र एक फीट गहरा था और बच्ची के हाथ-पैर टब से बाहर थे, साथ ही कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी, जिससे यह मामला हादसा न होकर हत्या का प्रतीत हुआ।
सुंदर लड़कियों से थी नफरत,Psycho killer woman arrested
परिवार और पुलिस को शक तब गहरा हुआ जब महिलाओं ने बताया कि पूनम जब लौटी तो उसकी साड़ी पूरी तरह भीगी हुई थी। पूछताछ में उसने कई विरोधाभासी बयान दिए और कड़ी पूछताछ में वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार पूनम ने बताया कि उसे सुंदर लड़कियों से नफरत होती है और उसकी तुलना हमेशा अपने बेटे से होती थी।
बेटे को पानी में डुबोकर मारा
इसी मानसिक विकार के कारण उसने पहले जनवरी 2023 में अपनी ननद की नौ वर्षीय बेटी इशिका की हत्या की, और जब उसका तीन साल का बेटा शुभम घटना का गवाह बन गया तो उसे भी पानी में डुबोकर मार दिया। इसके बाद 19 अगस्त 2025 को उसने मायके में अपनी चचेरी बहन की छह साल की बेटी जिया की हत्या भी इसी तरीके से कर दी। हर हत्या के बाद वह रोने-धोने और मातम का नाटक कर ऐसा वातावरण बनाती थी कि किसी को उस पर शक नहीं हुआ ।
आरोपी महिला की मानसिक जांच जारी
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इस प्रकार का व्यक्ति साइको किलर कहलाता है, जो मानसिक रोग और विकार से पीड़ित होता है और एक जैसे तरीके से लगातार अपराध करता रहता है। पुलिस अब आरोपी की मानसिक जांच करवाने और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


