Home » Blogs » Prashant Kishor ने खोया आपा, JDU महासचिव पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा सांसद पर भी साधा निशाना

Prashant Kishor ने खोया आपा, JDU महासचिव पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा सांसद पर भी साधा निशाना

किशनगंज (बिहार): चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक Prashant Kishor (PK) का गुस्सा रविवार को किशनगंज में उस वक्त फूट पड़ा जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया। पीके ने इस दौरान JDU के राष्ट्रीय महासचिव की तुलना कुत्ते से कर दी और कहा कि सड़क पर चलने वाले कुत्ते की बातों का वे जवाब नहीं देते।

क्या बोले प्रशांत किशोर?

पत्रकारों ने प्रशांत किशोर से पूछा कि जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने उन पर शराब माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया है। इस पर भड़कते हुए किशोर ने कहा- “सड़क पर चलने वाले कुत्ते की बातों का जवाब नहीं दिया जाता।”

बदलाव यात्रा और मुस्लिम समुदाय का जिक्र

प्रशांत किशोर बदलाव यात्रा के सिलसिले में किशनगंज पहुंचे थे। यहां अंजुमन इस्लामिया प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मुस्लिम समुदाय को साधने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ मुस्लिम टोपी पहनी बल्कि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच टोपी का वितरण भी कराया।

सभा में नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। कुछ लोगों ने शिकायत की कि सभा में आने के बदले उन्हें खाने और 500 रुपए देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सिर्फ नाश्ता ही दिया गया।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर निशाना

पत्रकारों ने जब उनसे भाजपा सांसद संजय जायसवाल द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस पर सवाल किया तो किशोर ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “संजय जायसवाल जैसे 100 नेता भी आ जाएं तो मैं डरने वाला नहीं हूं। जब गीदड़ की मौत आती है, तो वो शहर की तरफ भागता है और ऐसे लोग नोटिस भेजते हैं।”

जेडीयू की सीटों को लेकर भविष्यवाणी

पीके से जब पूछा गया कि आपने कहा था कि अगर जेडीयू को 25 सीटें मिल गईं तो आप राजनीति छोड़ देंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जैसे बंगाल में भाजपा को 100 सीटें नहीं मिलीं, वैसे ही बिहार में जेडीयू को 25 सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राजनीति से संन्यास लेने का सवाल ही नहीं उठता।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top