🕒 Published 4 weeks ago (11:53 AM)
बिहार में चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर राजनीतिक पारा गर्म है। इसके विरोध में जनता और विपक्षी दल सड़क पर उतर गए हैं । जगह-जगह रोड जाम किया जा रहा है । कार्यकर्ताओं ओर जनता ने ट्रेनों को रोका , केंद्र और राज्य की नीतिश सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । बिहार बंद में तेजस्वी और राहुल गांधी ने लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया ।

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के विरोध में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने 9 जुलाई, बुधवार को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है। महागठबंधन का आरोप है कि यह अभियान मतदाता सूची पुनरीक्षण नहीं बल्कि गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वोटरों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
राहुल गांधी पटना पहुंचे, तेजस्वी के साथ नजर आए
बिहार बंद को कांग्रेस ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है । भी समर्थन मिला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंचे और तेजस्वी यादव के साथ बिहार बंद में शामिल हुए। बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जननायक राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं, वोटबंदी के खिलाफ आंदोलन में रहेंगे शामिल।”
तेजस्वी यादव की अपील
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“अगर आज नहीं जागे, तो कल वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा। वोटर लिस्ट से लाखों गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को बाहर करने की साजिश हो रही है। आइए, लोकतंत्र बचाने के लिए बिहार बंद और चक्का जाम में भाग लें।”
पूरे बिहार में विरोध-प्रदर्शन
देखा गया है
-
पटना : मनेर में टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। सचिवालय हॉल्ट पर पप्पू यादव के समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपना विरोध किया।
-
जहानाबाद: आरजेडी समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश की।
-
दरभंगा: बंद समर्थकों ने नमो भारत ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
-
नालंदा: मघड़ा क्षेत्र में बंद का पूरा असर देखने को मिला, कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर बंद को सफल बनाया
-
दीपनगर और अन्य जिलों में भी सड़कों पर उतरकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार की जनता का शंखनाद वोटबंदी वाली सरकार नहीं चाहिए।
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव ने भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर विरोध जताया। उन्होंने कहा,
“शंखनाद हो गया है, बिहार की जनता सड़क पर है। अब वोटबंदी करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।”
बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों ने बड़ा विरोध दर्ज किया है। महागठबंधन इसे लोकतंत्र पर हमला बता रहा है, जबकि केंद्र और चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा राजनीतिक रूप से और गरमाने की संभावना है।