नई दिल्ली, PNB Scam : Nirav Modi’s brother arrested in USA, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में नया मोड़ आया है। इस मामले में आरोपी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को 4 जुलाई 2025 को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। भारत की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने निहाल मोदी के प्रत्यर्पण की मांग की थी। दोनों एजेंसियों की ओर से पेश सबूतों के आधार पर अमेरिकी अधिकारियों ने यह गिरफ्तारी की। अब 17 जुलाई को नेशनल डिस्ट्रिक्ट ऑफ होनोलूलू (NDOH) में निहाल की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
विषयसूची
Nirav Modi’s brother arrested
किन आरोपों में हुई गिरफ्तारी?
मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering)
आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy)
नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद
निहाल पर 13 हजार 600 करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी अपने भाई नीरव मोदी की मदद करने का भी आरोप है । ED और CBI की जांच में पता चला है कि निहाल ने नीरव मोदी की मदद में अहम भूमिका निभाई थी । फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल करके गैर-कानूनी पैसे को छिपाया था । घोटाले के सबूत भी मिटाने की कोशिश की थी ।
इसके अलावा, LLD डायमंड्स के साथ धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में भी वह पहले से अमेरिकी जांच एजेंसियों के रडार पर थे। उल्लेखनीय है कि PNB घोटाला भारत के सबसे बड़े बैंक घोटालों में से एक है। इस केस में नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है और उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया ब्रिटेन में चल रही है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

