BIMSTEC सम्मेलन में पीएम मोदी की म्यांमार जनरल से बैठक, बोले- ‘भारत हमेशा आपके साथ खड़ा है’

Photo of author

By Ankit Kumar

🕒 Published 4 months ago (5:38 AM)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वे छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक में म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और म्यांमार के द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के अवसर पर म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात हुई। हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि पर एक बार फिर गहरी संवेदना प्रकट की। भारत, इस कठिन समय में म्यांमार के अपने भाइयों और बहनों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।”

द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि इस बैठक में भारत और म्यांमार के बीच कनेक्टिविटी, क्षमता निर्माण, बुनियादी ढांचे के विकास और अन्य प्रमुख क्षेत्रों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

म्यांमार में विनाशकारी भूकंप

गत सप्ताह म्यांमार में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में 3,000 से अधिक लोगों की जान चली गई और 4,000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भूकंप के कारण कई इमारतें, पुल और बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। इस मुश्किल घड़ी में भारत ने म्यांमार को राहत सामग्री भेजकर अपने पड़ोसी और मित्र देश के प्रति एकजुटता दिखाई।

पहले भी कर चुके हैं संवेदना व्यक्त

भूकंप के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की थी और इस आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने अपने संदेश में कहा था, “म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात कर इस प्राकृतिक आपदा में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। भारत, एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में, म्यांमार के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।”

प्रधानमंत्री की यह मुलाकात न केवल मानवीय सहयोग की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि भारत और म्यांमार के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने का भी संकेत देती है।

अधिक जानकारी और ताज़ा ख़बरों के लिए जुड़े रहें hindustanuday.com के साथ।

Leave a Comment