PM Modi skips UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार उच्च स्तरीय सामान्य बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सत्र में शामिल नहीं होंगे और न ही अमेरिका का दौरा करेंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।
विषयसूची
वक्ताओं की सूची से साफ हुआ मामला
शुक्रवार को जारी महासभा की संशोधित अनंतिम सूची से यह स्पष्ट हुआ है कि भारत का प्रतिनिधित्व एक ‘मंत्री’ करेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एस. जयशंकर ही इस बार भारत की ओर से भाषण देंगे। इससे पहले जुलाई में जारी सूची में पीएम मोदी का नाम शामिल था और उम्मीद थी कि वे 26 सितंबर को आम बहस को संबोधित करेंगे। लेकिन अब स्थिति बदल गई है।
भारत-अमेरिका संबंधों के बीच आया टैरिफ विवाद
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया है, जिसमें रूस से तेल खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। इस टैरिफ बम ने दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट पैदा की है।
UN महासभा का महत्व
यह महासभा इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इस साल संयुक्त राष्ट्र की स्थापना को 80 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस बार का विषय है – “एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकार के लिए 80 वर्ष और आगे।”
ब्राजील परंपरा के अनुसार बहस की शुरुआत करेगा और उसके बाद अमेरिका का वक्तव्य होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को इस मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। यह उनके दूसरे कार्यकाल में UNGA का पहला भाषण होगा।
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सत्र में शामिल नहीं होंगे।
पीएम मोदी का पिछला अमेरिका दौरा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल फरवरी में अमेरिका गए थे। वहां उन्होंने वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय बैठक की थी। लेकिन इसके बाद अमेरिका की ओर से भारत पर भारी टैरिफ लगाने से रिश्तों में तनाव बढ़ गया।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

