🕒 Published 5 hours ago (3:50 PM)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के सेवापुरी स्थित बनौली गांव में 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही देशभर के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 21 हजार करोड़ रुपये उनके खातों में भेजे। पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बनौली गांव में जनसभा को संबोधित करने से पहले मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का श्रेय बाबा काशी विश्वनाथ को दिया ।
किसानों को मिली बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज काशी में विराट किसान उत्सव हो रहा है। देश के किसानों को प्रणाम करने का अवसर है। जब काशी से धन जाता है, तो वह प्रसाद बन जाता है।” उन्होंने बताया कि 2019 से अब तक एक भी किस्त नागा नहीं हुई है और यूपी के किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये, जबकि सिर्फ काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
“बेटियों के सिंदूर का बदला लिया”, बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की हत्या से वे आहत थे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से पीड़ितों को शक्ति देने की प्रार्थना की थी और वचन दिया था कि बेटियों के सिंदूर का बदला जरूर लिया जाएगा जिसे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरा किया गया। “ये बदला महादेव के आशीर्वाद और हमारे वीर जवानों की बहादुरी से संभव हुआ है।”
कांग्रेस पर सीधा हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “दुर्भाग्य है कि कुछ लोग ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से दुखी हैं। कांग्रेस इसे तमाशा बता रही है। क्या आतंकवादियों को मारने के लिए भी इजाज़त लेनी चाहिए? क्या सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है?”
यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल
जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि “अब पाकिस्तान के पाप को यूपी की बनाई मिसाइल तबाह करेगी। क्योंकि “जल्द ही लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि भारत अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रहा है और वह चीजें खरीदेगा, जिसमें भारतीयों का श्रम हो।
विकास का मंत्र – पिछड़ों को पहली प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारा विकास मंत्र है – जो जितना अधिक पिछड़ा, उसे उतनी ज्यादा मदद।” उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही 21 हजार करोड़ की ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं। फसलों के MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में भी ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है।