नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के महत्व पर जोर दिया।
LIVE: PM Shri @narendramodi launches Bihar Rajya Jeevika Nidhi Saakh Sahkari Sangh Limited via video conferencing. https://t.co/gl1AWTXCx7
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
मां पर हुई गालियों को बताया अपमान
पीएम मोदी ने कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंच से उनकी मां को अपमानजनक गालियां दी गईं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की मां, बहन और बेटियों का अपमान है।” उन्होंने बताया कि बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान यह घटना हुई थी।
देश की माताओं के प्रति सम्मान का संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि “मां हमारा संसार है और हमारा स्वाभिमान है। बिहार में हाल ही में जो हुआ, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। मुझे पता है कि बिहार की हर मां को यह सुनकर और देखकर कितना दर्द हुआ होगा।”
मां का आशीर्वाद और देश सेवा
पीएम मोदी ने अपनी मां द्वारा उन्हें देश सेवा का आशीर्वाद देने की बात याद की। उन्होंने कहा, “मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त किया और देश सेवा के लिए भेजा। आज मुझे यह पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे आशीर्वाद दिया, उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।”
मां का गुनाह क्या था?
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन फिर भी RJD-कांग्रेस के मंच से उन्हें अपमानित किया गया। पीएम मोदी ने इसे अत्यंत दुखद और कष्टदायक घटना बताया।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

