Home » Blogs » PM Modi Address Tonight: ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, LOC पर शांति लेकिन सेना तैयार

PM Modi Address Tonight: ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, LOC पर शांति लेकिन सेना तैयार

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों की तनातनी के बाद सीजफायर की घोषणा के बीच आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अहम जानकारी साझा करेंगे, जो भारत की ओर से पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर की गई बड़ी कार्रवाई थी।

क्या था ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई से ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सेना की इस सर्जिकल रणनीति को लेकर देशभर में सराहना हो रही है।

LOC पर शांति लेकिन सेना अलर्ट पर

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हुई, जिसके बाद LOC पर तनाव में कमी आई है। लेकिन सेना ने साफ किया है कि अगले मिशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रविवार को हुई DGMO की बैठक के बाद आज तीनों सेनाओं के DGMO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यदि पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया, तो भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दी गई है।

PM मोदी लगातार ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे

पहलगाम हमले के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे घटनाक्रम पर नजदीकी नजर बनाए हुए थे। वह लगातार CDS, NSA और तीनों सेना प्रमुखों से बैठक कर रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर के हर पहलू पर पीएम खुद निगरानी रख रहे थे। अब वह खुद देश को इस अभियान की प्रगति और परिणामों के बारे में जानकारी देंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top