Home » Blogs » Air India plane crash in Ahmedabad: एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान अहमदाबाद में क्रैश, पूर्व CM रूपाणी सहित 100 की मौत, 242 लोग थे सवार

Air India plane crash in Ahmedabad: एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान अहमदाबाद में क्रैश, पूर्व CM रूपाणी सहित 100 की मौत, 242 लोग थे सवार

अहमदाबाद, गुजरात | Air India plane crash in Ahmedabad: एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 आज दोपहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के पास एक बिल्डिंग से टकरा गया। इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह दुखद जानकारी साझा की।

दुर्घटना का विवरण और हताहतों की संख्या

विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। इनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। दुर्घटनास्थल से अब तक 100 शव बरामद होने की खबर है, जिससे मरने वालों की संख्या में और वृद्धि की आशंका है।

फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और दुखद रूप से केवल दो मिनट बाद, दोपहर 1:40 बजे ही क्रैश हो गई। बताया जा रहा है कि विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया, जिससे दहशत का माहौल बन गया।

प्रभावित क्षेत्र और बचाव कार्य

जिस बिल्डिंग से यह विमान टकराया है, वह अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का आवासीय परिसर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 15 डॉक्टर घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत तथा बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। घायलों को तत्काल सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह दुर्घटना एक बड़े मानवीय त्रासदी के रूप में सामने आई है। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और घटना की विस्तृत जाँच के आदेश दे दिए गए हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top