🕒 Published 1 month ago (12:03 PM)
कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है। PF Emergency Withdrawal Limit Increased, अब कर्मचारी इमरजेंसी में अपने PF अकाउंट से 5 लाख लाख रूपए निकाल सकते हैं और वह भी सिर्फ 72 घंटे के अंदर। है ना खुशखबरी । पहले यह लिमिट एक लाख रूपए थी। EPFO ने ऑटो सेटलमेंट लिमिट बढ़ाकर यह सुविधा शुरू की है। इसके बाद किसी अफसर की जांच के बिना क्लेम प्रोसेस तेजी से होगा। बड़े क्लेम या रिटायरमेंट फाइनल सेटलमेंट के मामलों में अभी भी मैनुअल प्रोसेसिंग होती है, जिसमें दस्तावेजों की जांच कर 15-30 दिन में भुगतान किया जाता।
PF Withdrawal Limit Increased
बता दें कि श्रीनगर में EPFO की कार्यकारी समिति की 28 मार्च 2025 को एक बैठक हुई थी। इसी बैठक में PF Emergency Withdrawal Limit Increase करने का यह अहम फैसला लिया गया था मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी। पीएफ राशि निकालने की यह सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन और ऑटोमेटेड है। अगर यूजर का UAN आधार, पैन और बैंक अकाउंट से लिंक है और KYC पूरी है, तो क्लेम को कोई अधिकारी जांचे बिना सॉफ्टवेयर ही प्रोसेस करेगा। इससे प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और तेज बनती है।
ATM Card की मदद से PF Account से पैसा निकाल सकेंगे
यह सुविधा उन यूजर्स को मिलती है जो बीमारी, शिक्षा, मकान, शादी जैसी जरुरतों के लिए PF से एडवांस निकालना चाहते हैं। अब इन सभी मामलों में बढ़ी हुई लिमिट के साथ त्वरित निकासी संभव होगी। कर्मचारियों के हित में EPFO एक और कदम उठाने की तैयारी कर रहा है । EPFO 3.0 के तहत PF अकाउंट से ATM कार्ड और UPI के जरिए पैसा निकालने की योजना बना रहा है। इसके लिए PF खाताधारकों को खास विड्रॉल कार्ड दिए जाएंगे। यानी आप जल्द एटीएम कार्ड की मदद से PF Account से पैसा निकाल सकेंगे।