Home » Blogs » जान जोखिम में डालकर लोग नदी नाले पार करने को मजबूर, प्रशासन नहीं ले रहा सुुध

जान जोखिम में डालकर लोग नदी नाले पार करने को मजबूर, प्रशासन नहीं ले रहा सुुध

पंचकूला में बरसाती नदी पार करने का वीडियो हुआ वायरल। जान जोखिम में डालकर लोग नदी नाले पार करने को मजबूर। पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में रहने वाले लोग बरसात के इन दिनों में जान जोख़िम में डाल कर अपने घरों से बाहर आते जाते हैं। बरसात ने पक्के रास्तों को तहस नहस कर दिया है तो बरसाती नदी और नाले लक्ष्मण रेखा बने हुए हैं। गांव से बाहर आने जाने के लिये लोग कैसे उफनते बरसाती नाले को जान जोख़िम में डाल कर पार कर रहे हैं। यह काम इतना जोख़िम भरा है कि कई कई युवक इकठ्ठा होकर इस चुनौती को पार करते हैं जबकि कोई अकेला यदि ऐसा प्रयास करे तो जान पर ही बन आए। इन हालातों में लोगों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी हैं। क्योंकि प्रशासन कोई भी सुध नहीं ले रहा है ।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top