नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट में एशिया कप 2025 और UAE ट्राई सीरीज के लिए टीम चयन को लेकर बवाल मचा हुआ है। चयनकर्ताओं ने दो पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया, जिससे मीडिया और फैंस में खासी चर्चा हुई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 17 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें बाबर और रिजवान शामिल नहीं हैं।
चेयरमैन ने साफ किया अपना स्टैंड
PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पत्रकारों से कहा कि टीम चयन प्रक्रिया में उनका 1% भी योगदान नहीं है। उन्होंने बताया, “टीम में खिलाड़ियों को शामिल करने या बाहर करने का फैसला पूरी तरह से चयनकर्ताओं और सलाहकार यूनिट का है। टीम चयन कई चरणों से होकर गुजरता है और कभी-कभी इसमें 8-10 घंटे या 2-3 दिन भी लग जाते हैं। मेरी केवल यह सलाह रहती है कि फैसला योग्यता पर आधारित होना चाहिए, और मैं उसका समर्थन करूंगा।”
एशिया कप टीम में पावर-हिटर्स पर जोर
नई टीम में पावर-हिटिंग क्षमता पर ध्यान दिया गया है। साइम अयूब, साहिबजादा फरहान और फखर जमान को शीर्ष क्रम में जिम्मेदारी सौंपी गई है। बाबर और रिजवान ने दिसंबर 2024 के बाद किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया। नकवी ने लॉन्ग टर्म प्लानिंग की ओर इशारा करते हुए कहा कि नए खिलाड़ियों को मौका देकर प्रतिस्पर्धा बढ़ाना और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आगे लाना उनकी प्राथमिकता है।
पाकिस्तान की नई टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकीम।


