नई दिल्ली। पायल रोहतगी के द्वारा ‘संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन’ के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर उनके और संग्राम सिंह के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। तलाक की अफवाहें उड़ने लगीं। अब संग्राम सिंह ने इन सभी बातों पर सफाई दी है और अपने रिश्ते को लेकर स्पष्ट बयान दिया है।
संग्राम सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके और पायल के बीच किसी भी तरह की तलाक की बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे दोनों पिछले 14 सालों से साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे। संग्राम सिंह के अनुसार, वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देते और दूसरों को भी सलाह देते हैं कि वे इन बातों पर विश्वास न करें।
पायल के इस्तीफे का कारण निजी निर्णय
संग्राम सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि पायल का फाउंडेशन से इस्तीफा देना उनका निजी निर्णय था और वह इसका पूरी तरह सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों का काम करने का तरीका अलग है और पायल ने जो निर्णय लिया, वह सोच-समझकर लिया होगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर व्यक्ति का दृष्टिकोण अलग होता है और इसमें किसी की गलती नहीं है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया था इस्तीफा
पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस्तीफे की एक तस्वीर पोस्ट की थी। उसमें उन्होंने लिखा कि वे निजी कारणों से ‘संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन’ से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने बोर्ड से आग्रह किया कि वे उनका इस्तीफा स्वीकार करें और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करें। साथ ही उन्होंने फाउंडेशन से जुड़े अपने अनुभवों के लिए आभार जताया और संगठन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
फाउंडेशन में नई जिम्मेदारी अब संग्राम की बहन के पास
पायल के इस्तीफे के बाद अब संग्राम सिंह की बहन सुनीता कुमारी सिंह को फाउंडेशन का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वे अब संग्राम के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। संग्राम सिंह की योजना है कि फाउंडेशन को और व्यापक रूप से समाजसेवा से जोड़ा जाए, खासकर शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता में।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

