नई दिल्ली/पटना: भोजपुरी सुपरस्टार और अब राजनीति में कदम रख चुके पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार कारण उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा पारिवारिक विवाद है। पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके ससुर ने खुद उनसे कहा था कि बेटी को विधायक बना दीजिए, फिर चाहे साथ रखें या छोड़ दीजिए।
पवन सिंह ने कहा कि यह पूरा विवाद उस वक्त खड़ा किया गया जब वह बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रूप से सक्रिय हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरी कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई थी, जिनमें अमित शाह जी भी शामिल हैं। शायद इसी वजह से यह सब अचानक शुरू हुआ।”
विषयसूची
पवन सिंह का बड़ा खुलासा: ‘मुझे कहा गया, विधायक बना दीजिए, फिर…’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने साफ कहा:
“मेरे ससुर रामबाबू जी ने खुद कहा था कि मेरी बेटी को टिकट दिलवा दीजिए, चुनाव जितवा दीजिए, उसके बाद चाहे साथ रखिए या तलाक दे दीजिए।”
उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि पत्नी ज्योति सिंह का “प्यार और अपनापन” चुनाव से ठीक पहले ही क्यों जागा।
“अगर सच में अपनापन था तो यह चुनाव के बाद भी दिख सकता था,” उन्होंने कहा।
“रात गाड़ी में गुजारी, घर पर विवाद का डर था”
पवन सिंह ने बताया कि बीते दिनों उनकी पत्नी बिना पूर्व सूचना के लखनऊ स्थित उनके घर पहुंच गई थीं।
“रात को जब पता चला कि वो आ गई हैं, तो मैंने बाहर ही गाड़ी में रात काटी। मेरे मित्र धनंजय ने उन्हें सम्मानपूर्वक छोड़ा।”
उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों की ओर से तलाक और मेंटेनेंस के केस अलग-अलग कोर्ट में चल रहे हैं — एक आरा में और दूसरा बलिया में।
“मैं भी इंसान हूं, थकता हूं”
पवन सिंह ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भावुक होते हुए कहा:
“मेरा मन करता है कि जब मैं घर लौटूं तो दरवाज़ा मेरी पत्नी या बेटी खोले, लेकिन हर बार स्टाफ़ दरवाज़ा खोलता है। मैं भी इंसान हूं, थकता हूं।”
“एक ही छत के नीचे मुकदमा नहीं चलता”
उन्होंने पत्नी संग हालिया मुलाकात का ज़िक्र करते हुए कहा:
“ज्योति जी ने कहा कि वह यहां से जाएंगी नहीं। मैंने जवाब दिया — क्या एक छत के नीचे रह कर मुकदमा लड़ा जाता है? मैंने खाना बनवाया और मीटिंग के लिए निकल गया। फोन बाद में देखा तो पता चला कि घर में विवाद हो गया है। तभी तय किया कि फिलहाल घर लौटना ठीक नहीं।”
पारिवारिक विवाद या चुनावी साज़िश?
पवन सिंह के अनुसार यह पूरा विवाद राजनीति से प्रेरित हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने राजनीतिक दायरे में सक्रिय होना शुरू किया, तभी यह विवाद उभरकर सामने आया। उनके अनुसार, यह सब एक रणनीति के तहत हो रहा है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

