साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म They Call Him OG (दे कॉल हिम ओजी) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की, हालांकि अगले ही दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई। इसके बावजूद फिल्म ने भारत और विदेशों में शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 4 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
विषयसूची
भारत में OG की कमाई
रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग और पेड प्रिव्यूज से 21 करोड़ रुपए जुटा लिए थे।
- 
ओपनिंग डे: 63.75 करोड़ रुपए
 - 
शुक्रवार: 18.45 करोड़ रुपए
 - 
शनिवार: 18.50 करोड़ रुपए
 - 
रविवार: 18.50 करोड़ रुपए
 
इस तरह फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में भारत में 140.20 करोड़ नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 164.35 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
ओवरसीज बिजनेस
विदेशों में भी OG की कमाई शानदार रही है। अब तक फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 55 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसमें चौथे दिन का डेटा शामिल नहीं है। यानी फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपए हो चुका है।
रजनीकांत की Coolie को मिलेगी टक्कर?
साल 2025 में अब तक रजनीकांत की फिल्म कुली सबसे बड़ी हिट रही है, जिसने वर्ल्डवाइड 517 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसमें भारत में 284.84 करोड़ नेट और 337.30 करोड़ ग्रॉस, जबकि विदेशों में 179.7 करोड़ रुपए की कमाई शामिल रही।
मात्र 4 दिन में ही OG का 200 करोड़ पार कर जाना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कुली के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है। हालांकि, इसके लिए वीकडेज की कमाई बेहद अहम होगी।
आगे की चुनौती – Kantara: Chapter 1( कांतारा चैप्टर 1)
OG की राह आसान नहीं है, क्योंकि जल्द ही ऋषभ शेट्टी की Kantara: Chapter 1( कांतारा चैप्टर 1) रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का खेल बिगाड़ सकती है।
#PawanKalyan #OGMovie #BoxOffice #SouthCinema #Rajinikanth #Kuli #Tollywood #KantaraChapter1 #IndianCinema #MovieCollection
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

