🕒 Published 4 days ago (1:25 PM)
Parliament Monsoon Session 2025: विपक्ष के हंगामें और नारेबाजी के बीच संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं । वहीं राज्यसभा में भी आज से पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत हो गई है । अमित शाह ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के तीनों आरोपियों को ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने मार दिया है ।
जब शाह बोले, पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या?
अमित शाह जब ऑपरेशन महादेव की जानकारी दे रहे थे तो उस वक्त अखिलेश समूत पूरा विपक्ष हो-हल्ला करने लगा। इस पर अमित शाह ने अखिलेश से कहा कि आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या । अखिलेश पर टिप्पणी करने के बाद अमित शाह ने कहा कि मैं तो अपेक्षा कर रहा था कि जैसे ही यह सूचना सुनेंगे तो पक्ष विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी. मगर इनके चेहरे पर स्याही पड़ गई। ये किस तरह की पॉालिटिक्स है आतंकवादी मारे गए आपको इसका भी आनंद नहीं है ।
अखिलेश पर अमित शाह का तंज, आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होईये
अमित शाह ने चिदंबरम पर साधा निशाना कहा कि पूर्व गृहमंत्री मांग रहे हैं सबूत की पहलगाम हमले के आरोपी पाकिस्तानी से आए । इस सवाल से ही यह साफ जाहिर होता है कि चिदंबरम किसे बचाना चाहते हैं । अमित शाह ने साफ किया कि हमारे पास सबूत हैं कि तीनों पाकिस्तानी थे । तीनों में से दो के वोटर नंबर भी हमारे पास हैं ।
सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने बाटला हाउस केस का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी पर निशाना साधा। शाह ने सलमान खुर्शीद के एक वीडियो का हवाला देते हुए सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने आतंकियों के लिए आंसू बहाए थे। जबकि उन्हें शहीद चंद्र मोहन शर्मा के लिए रोना चाहिए था