लोकसभा में मंगलवार बोलते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम अपनी सरकार-सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। पहलगाम में लोगों की निर्दयता के साथ हत्याएं निदंनीय है । राजनीति के चलते हम पूरे देश में जाते हैं। लोगों के सुख दुख में शामिल होते हैं। राहुल ने कहा कि जब भी वह किसी के घर जाते हैं तो हाथ मिलाते ही जान जाता हूं कि यह शख्स हमारी सेना का जवान है जो देश के लिए लड़ने-मरने के लिए तैयार हैं।
सरकार पहलगाम गए पर्यटकों की सुरक्षा नही कर पाई
राहुल गांधी से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह पहलगाम गए पर्यटकों की सुरक्षा नही कर पाई । ये पर्यटक सरकार के भरोसे ही पहलगाम घूमने गए थे । प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने आगे आ जाते हैं, जिम्मेदारी लेने क्यों नहीं आते।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


